







बीकानेर Abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच त्रिसप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा।
यह ट्रेन वाया सीकर, महेन्द्रगढ़, कनीनाखास, डहीना जैनाबाद, लोहारू, रेवाड़ी होकर चलेगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 04021, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशाल ट्रेन 16 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से रात 10:25 बजे रवाना होकर बीकानेर मंडल के डहिना जैनाबाद,कनीना खास, महेन्द्रगढ़, लोहारू होते हुए अगले दिन सुबह 07:20 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04022, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को जयपुर से रात 08:30 बजे रवाना होकर लोहारू,महेन्द्रगढ़ ,कनीना खास, डहिना,जैनाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 5:35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दिल्ली कैंट, गुडगांव, पटोदी रोड, रेवाड़ी, डहिना जैनाबाद, कनीना खास, महेन्द्रगढ, लोहारू, सूरजगढ, चिड़ावा, रतनशहर, झुंझुनू, नुआ, डूंडलोद मुकुन्दगढ़, नवलगढ़, सीकर, पलसाना, रींगस, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, चौमू समोद व ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।



