Saturday, April 20, 2024
Hometrendingईसीबी में हुआ दो दिवसीय कार्यक्रम “खेलेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया व...

ईसीबी में हुआ दो दिवसीय कार्यक्रम “खेलेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया व स्वच्छ व स्वस्थ भारत” का आगाज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ईसीबी के एमबीए व बीबीए विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम “खेलेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया व स्वच्छ व स्वस्थ भारत” का आगाज किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन योग, कैरम व बैडमिंटन इत्यादि प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश भामू व एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा यादव ने बताया कि खेल व योग के माध्यम से न केवल हम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, बल्कि यह हमको शारीरिक व मानसिक रूप ने मजबूत बनाता है।

कार्यक्रम प्रभारी वीरेंद्र चौधरी ने प्रथम दिन के खेलों के विजेताओं के नाम घोषित करते हुए बताया कि कैरम में बीबीए के दिग्विजय सिंह, बैडमिंटन पुरुष में बीबीए के राघव व बैडमिंटन महिला में एमबीए प्रथम वर्ष की स्नेह राठोड ने बाजी मारी। कार्यक्रम का सञ्चालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विजय मोहन व्यास ने किया।

कल ये होंगी प्रतियोगिताएं

पौधा रोपण कार्यक्रम, क्रिकेट, 100 मीटर दौड़, तथा चेस का आयोजन कल किया जाएगा। जिसका सञ्चालन विद्यार्थी यशवी बंसल, हिमांशी रावत, सौरभ वर्मा, सौरभ परिहार, अभय करण, पंकज इत्यादि द्वारा किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular