Monday, May 6, 2024
Hometrendingपीबीएम के कोरोनावीरों को भोजन-नाश्‍ता देने में भी बरती जा रही कोताही...

पीबीएम के कोरोनावीरों को भोजन-नाश्‍ता देने में भी बरती जा रही कोताही…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को ठीक करके सकुशल घर भेजने वाले पीबीएम अस्‍पताल के कोरोनावीर खुद अभावों से जूझ रहे हैं। यहां वीरा सेवा सदन में उन्‍हें भोजन व नाश्‍ते के लिए भी सिस्‍टम से बार-बार अनुरोध करना पड रहा है।

दरअसल, वीरा सेवा सदन में अस्‍पताल के करीब सौ से ज्‍यादा स्‍टाफ को क्‍वारेंटाइन किया गया है, इनमें डॉक्‍टर, लैब टेक्निशियन, नर्सिंगकर्मी, वार्ड बॉय शामिल हैं। बताया जाता है कि इन्‍हें कल रात को दस बजे तक भोजन नहीं मिल पाया। बाद में मामला गर्माने पर साढे दस बजे व्‍यवस्‍था हो पाई। यही हाल अभी सुबह के नाश्‍ते को लेकर सामने आए हैं। स्‍टाफ ने अभय इंडिया को बताया कि अभी सुबह के दस बज रहे हैं, लेकिन उन्‍हें नाश्‍ता नहीं मिला है। ऐसे में क्‍वारेंटाइन का मतलब ही क्‍या रह जाता है? स्‍टाफ ने तो यहां तक बताया है कि कल दोपहर से उनके पास पीने के लिए पानी का भी प्रबंध नहीं है, वे खुद बाहर से पानी की बोतलें लाने को मजबूर हो रहे हैं।

इधर, एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैता‍न सिंह राठौड से जब अभय इंडिया ने इस संबंध में बात की तो उन्‍होंने बताया कि अभी-अभी मेरे भी संज्ञान में यह मामला आया है, जल्‍द ही व्‍यवस्‍था करवाता हूं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular