







खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को हुए रोमांचक मैच के दौरान राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और खलील अहमद के बीच आपस में झड़प हो गई। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बाद में बीच बचाव भी किया।
हालांकि, इस मैच के बाद सनराइजर्स के गेंदबाज खलील अहमद के साथ हुई घटना के बारे में बात करते हुए राहुल तेवतिया ने कहा- कोई बड़ी बात नहीं, हम मौके की गहमागहमी में बह गए थे। तेवतिया को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
आपको बता दें कि राहुल तेवतिया और रियान पराग इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो साबित हुए। तेवतिया ने 28 गेंदों पर 45 और पराग ने 26 गेंदों पर 42 रन बनाए। आखिरी ओवर में छक्का जमाने के बाद राहुल और खलील के बीच गर्मागर्म बहस हो गई। दोनों के बीच कुछ शाब्दिक आदान-प्रदान हुआ। तेवतिया ने खलील की गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेल कर एक रन लिया। मैच खत्म होने के बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बीच में आकर दोनों को शांत कराया। तेवतिया ज्यादा गुस्से में लग रहे थे। इस विवाद का सुखद अंत रहा। मैच के बाद खलील को तेवतिया के कंधे पर हाथ रखे देखा गया।



