










स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के दीवानों के लिए क्रिकेट का महाकुम्भ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कल से शुरू होने वाला है। आईपीएल का आगाज साल 2008 में हुआ था और इसी सीजन में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न की अगुआई में राजस्थान रॉयल्स ने इस लीग का पहला और अपना अभी तक का इकलौता खिताब जीता था।
यानी लगभग पिछले 12 साल से राजस्थान रॉयल्स अपनी खिताबी जीत का करिश्मा दोहराने का इंतजार है। आइए जानते हैं इस सीजन में इस टीम के 14 लीग मैच कहां, कब और किसके खिलाफ खेले जाएंगे।
इस बार राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान भारत के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथों में सौंपी गई है। संजू सैमसन ने आईपीएल में अपनी इस फ्रेंचाइजी के लिए लगातार अच्छा और विस्फोटक प्रदर्शन किया है। ऐसे में अब उन्हें कप्तान की नई भूमिका को निभाते हुए देखना दिलचस्प अनुभव रहेगा। टीम में जोस बटलर, बेन स्टोक्स जैसे टी20 क्रिकेट के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं जो इस सीजन में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। ऐसे में मध्यक्रम को संभालने की जिम्मेदारी संजू सैमसन पर होगी।





