Thursday, January 16, 2025
Hometrendingअंतरिम बजट-2019 : मिडिल क्लास को तोहफा, जानिये बजट की खास बातें....

अंतरिम बजट-2019 : मिडिल क्लास को तोहफा, जानिये बजट की खास बातें….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अपने अंतरिम बजट-2019 में किसान, मजदूर और मिडिल क्लास तीनों को बड़ा तोहफा दिया है। गोयल ने अपने बजट में 5 लाख तक की सालाना आय को टैक्स फ्री कर दिया है। अब 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। गोयल के इस ऐलान के साथ ही सदन में मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे। वहीं गोयल ने प्रधानमंत्री श्रम योगी महाधन योजना को लॉन्च किया है। इसके अंतर्गत मजदूरों को 60 वर्ष तक 3000 रुपये महीने की पेंशन मिलेगी। अंतरिम बजट में सरकार किसानों पर मेहरबान नजर आई।

गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए 22 फसलों का एमएसपी बढ़ाया है। दो हक्टेयर जमीन तक के किसान को 6 हजार तक का डायरेक्ट सपोर्ट दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम सबसे तेजी से बढऩे वाली अर्थव्यवस्था बने हैं। गोयल ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है। हमने गांव की आत्मा को बरकरार रखते हुए वहां पर भी शहरों जैसी सुविधाएं दी हैं।

बजट की खास बातें…

-ये अंतरिम बजट नहीं, देश की विकास यात्रा का रथ है।

-गोयल ने इसके साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया।

-5 लाख तक की आय टैक्स फ्री किए जाने की घोषणा के बाद लोकसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे। 3 करोड़ टैक्स देने वालों को होगा इससे फायदा।

-गोयल बोले देश से भ्रष्टाचार कम हुआ है। उन्होंने कहा कि दुनिया ने भारत की ताकत को पहचाना और हमारी सरकार ने कमर तोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ देने का काम किया है।

-अगले साल का खर्च 3.36 लाख करोड़ रुपये। महंगाई कम की और योजनाओं पर ज्यादा खर्च किया गया।

-अगले 8 साल में 10 ट्रिलियन की होगी देश की अर्थव्यवस्था।

-महंगाई 10 फीसदी से 4 फीसदी पर आई।

-वित्त वर्ष 2019-20 में वित्तीय घाटा जीडीपी का 3 प्रतिशत रहने का अनुमान।

-भारत उपग्रह प्रक्षेपण का केंद्र बना है। 2030 तक स्वास्थ्य क्षेत्र में होगा क्रांतिकारी बदलाव।

-गोयल बोले अनाज उत्पादन के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे।

-बजट के दौरान भारतीय शेयर बाजार में नहीं दिखी कोई खास हलचल।

-गोयल बोले भारत को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे।

-गोयल बोले अक्षय ऊर्जा से देश आत्मनिर्भर बनेगा।

-जीएसटी से कंज्यूमर को 80 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। रोजमर्रा के सामान पर टैक्स 0 से 5 फीसदी है।

-काले धन के लिए कड़े कानून लाएगी सरकार। नोटबंदी से 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये का टैक्स मिला। 38 हजार शेल कंपनियां खत्म कीं।

-हमारी सरकार कालेधन को हटाकर ही दम लेगी।

-इस साल जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ है।

-टैक्स देने वालों की तादात 80 फीसद तक बढ़ी।

-जीएसटी में घर खरीदने वालों को राहत देने की प्रक्रिया जारी है। जीएसटी काउंसिल लेगी फैसला।

-जीएसटी अब तक का सबसे क्रांतिकारी कदम।

-उज्जवला में दो करोड़ और गैस कनेक्शन मुफ्त दिए जाएंगे।

कलक्टर साब, हमारे यहां रसूखदारी के कारण 6 साल से फैली है गंदगी, अब आप….

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular