Monday, April 29, 2024
Homeबीकानेरपुलिस की गश्त के दावे के बावजूद चोरों ने दिखाए हाथ, सामान...

पुलिस की गश्त के दावे के बावजूद चोरों ने दिखाए हाथ, सामान समेटा, आग लगा गए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पुलिस की प्रभावी गश्त के दावे के बावजूद गुरूवार की रात अज्ञात चोर जस्सूसर गेट के बाहर वैद्य मघाराम कॉलोनी में बड़ी वारदात को अंजाम दे गए। कॉलोनी में कोठारी अस्पताल के पीछे शुभकरण चौधरी के बंद मकान में हुई इस वारदात में चोर कीमती माल समेटने के बाद मकान में आग लगा गए। आधी रात को पड़ोसी को आग की भनक लगी और मौके पर जाकर देखा तो घर के मैन गेट का ताला टूटा हुआ पड़ा था और घर के एक कमरे में आग लगी हुई थी। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर नया शहर पुलिस दमकल मंगवाकर आग बुझाई। आगजनी से मकान में खासा नुकसान हुआ है।

बताया जाता है कि मकान मालिक शुभकरण चौधरी अपने परिवार की साथ किसी रिश्तेदार की शादी में जयपुर गये हुए थे, पीछे बंद पड़े मकान में चोरी और आगजनी की खबर मिलने के बाद शुक्रवार सुबह बीकानेर आकर मकान संभाला तो मैन गेट समेत अंदर कमरों के ताले टूटे हुए मिले। आग से मकान में भारी नुकसान और कमरों की अलमारी में कीमती सामान गायब देखकर वह सहम गए। उन्होने अंदेशा जातया कि चोर रात्रि को घर में घुसे है और कीमती सामान चुराकर कमरे में आग लगा दी।

परिवादी के अनुसार इस घटना की सूचना पर रात्रि को एकबारगी पुलिस आई थी, उसके बाद वापस नहीं आई। वहीं नया शहर थाने में तैनात प्रशिक्षु आरपीएस परविन्दर सिंह ने बताया कि देर रात कोठारी अस्पताल के पीछे मकान में आग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड की गाडिय़ा बुलाकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि मकान के ताले टूटे हुए थे।

अंतरिम बजट-2019 : मिडिल क्लास को तोहफा, जानिये बजट की खास बातें….

कलक्टर साब, हमारे यहां रसूखदारी के कारण 6 साल से फैली है गंदगी, अब आप….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular