बीकानेर Abhayindia.com इंटर यूनिवर्सिटी साउथ जोन टेबल टेनिस प्रतियोगिता 3 जनवरी से 5 जनवरी तक अमेट यूनिवर्सिटी चैन्नई की ओर से आयोजित कराई जा रही है।
प्रतियोगिता में क्राइस्ट यूनिवर्सिटी की टीम मैनेजर सुश्री जैनीफर तथा प्रतिभागी नेहल सक्सेना, प्रिया, एलिजाबैथ, काब्यश्री, रोजमैरी ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा तमिलाजची थगापंडियन मेंबर ऑफ पार्लियामेंट टीम मेम्बर से रूबरू हुई।