



बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने के. के.पाठक कार्मिक सचिव, श्री कृष्ण कुणाल, शिक्षा सचिव, एवं आशीष मोदी निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की रिव्यु एवं नियमित डीपीसी करने के लिए संगठन द्वारा शिक्षा निदेशालय के बाहर 54 दिन तक धरना लगाया गया था। उसके बाद निदेशक सीताराम जाट द्वारा आश्वासन दिया गया था कि शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल द्वारा आश्वासन दिया गया है कि दिनांक 08.01.2025 को शिक्षा संकुल समसा कार्यालय में 5 बजे प्रशासनिक अधिकारियों की रिव्यु डीपीसी व समस्त डीपीसी जल्द कर दी जायेगी।





