Sunday, November 24, 2024
Hometrendingअवैध खनन के मामले में सरकार को घेरने के बजाय खुद ही...

अवैध खनन के मामले में सरकार को घेरने के बजाय खुद ही घिर गया विपक्ष!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में आज अवैध खनन का मुद्दा खूब गूंजा। एक सवाल के जवाब में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने मौजूदा सरकार की अवैध खनन के खिलाफ हुई अब तक की कार्रवाई की तुलना पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार से करते हुए आंकड़ों के आधार पर ब्यौरा पेश किया। इस दौरान विपक्ष पूरी तरह से मौन नज़र आया। मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया कि बीते 2 वर्ष 9 माह के कार्यकाल में मौजूदा सरकार ने कुल अवैध खनन के 32 हज़ार 500 प्रकरण दर्ज किये हैं। जबकि, पूर्ववर्ती सरकार के दौरान इसी अवधि में महज 12 हज़ार 439 प्रकरण ही दर्ज़ हुए। इसी तरह से इस सरकार ने जहां 2 हज़ार 639 एफआईआर दर्ज किए, वहीं पूर्ववर्ती सरकार में 2 हज़ार 30 एफआईआर ही दर्ज़ हुईं।

मंत्री ने बताया कि अवैध खनन में इस्तेमाल 32 हज़ार 529 वाहनों और मशीनों को जप्त किया वहीँ पूर्ववर्ती सरकार ने 10 हज़ार 441 वाहन-मशीनें जप्त हुए। पेनल्टी जहां इस सरकार में 236 करोड़ रूपए लगाई गई। जबकि, इसी कार्यकाल के दौरान पूर्ववर्ती सरकार ने 75 करोड़ रूपए की ही पेनल्टी वसूल की। मंत्री भाया ने ये भी बताया कि इसी समयावधि में राज्य सरकार के जिला प्रशासन, पुलिस और वन विभाग ने साथ मिलकर 6 विशेष अभियान चलाये हैं जबकि इसी अवधि में पूर्ववर्ती सरकार ने आई दो ही अभियान चलाये हैं।

प्रशासन शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारी शिविरों का संशोधित कार्यक्रम जारी

बीकानेर Abhayindia.com प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 की तैयारी के लिए के निगम ने शिविर लगाने का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार  21 व 22 सितम्बर को नगर निगम के उत्तर कार्यालय (दीनदयाल सर्किल) में वार्ड संख्या 17, 35, 51, 52 व 66 से 70 तक का पूर्व तैयारी शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार यहीं पर 23 व 24 सितम्बर को वार्ड संख्या 8 व 9, 30, 50, 73 व 76 से 80 तक का और मुरलीधर व्यास कॉलोनी के अग्निशमन कार्यालय में 25 व 26 सितम्बर को वार्ड संख्या 23 व 24 तथा 57 से 61 तक का और वार्ड संख्या 72, 74, 75 का शिविर लगेगा। शिविर में राजस्व अधिकारी द्वितीय अल्का बुरडक, अल्ताफ बाना व कंचन राठौड़ तैयारी शिविरों में उपायुक्त के निर्देशन में कार्य करेंगे तथा उपविधि परामर्शी गिरधारीलाल जाखड़ इन शिविरों में विधि राय हेतु उपस्थित रहेंगे।

पीबीएम के जनाना हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर अत्याधुनिक लाइट भेंट

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में स्वर्गीय उमराव सिंह की स्मृति में उनकी माता श्रीमती मोहन कंवर, भांजे रणजीत सिंह (राहुल) द्वारा जनाना हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर में 50 हजार की लागत की एक ओटी लाइट भेंट की। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश चन्द्र आर्य ने बताया कि वर्तमान में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में ऑपरेशन थियेटर की जो लाइट है, वो हॉस्पिटल की स्थापना के समय से लगी हुई है, जिसकी रोशनी का प्रभाव कम होने लगा था। दानदाता द्वारा दी गई अत्याधुनिक हैलोजन लाइट है। इस लाइट की रोशनी में ऑपरेशन का कार्य सुगमता से किया जा सकेगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता का बीकानेर सुथार समाज ने किया सम्मान

बीकानेर। श्री विश्वकर्मा मन्दिर एवं सत्संग भवन सम्पति प्रन्यास, बंगलानगर, पूगलरोड की ओर से जिला कलक्टर नमित मेहता का सम्मान किया गया। पिछले दो सालों से संपूर्ण भारत एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ रहा है, ऐसे कठिन समय में बीकानेर में जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा किए गए प्रबन्धन एवं सेवा कार्य को अतुलनीय बताते हुए सुथार समाज ने उनका साफा पहनाकर, शॉल ओढाकर व प्रशस्ती पत्र भेंटकर अभिन्नदन किया व धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद व संस्था अध्यक्ष मेघराज सुथार, संस्था मंत्री भागीरथ सुथार, कोषाध्यक्ष रामचन्द्र सुथार, संस्था सरक्षक पन्नालाल नागल, शिवरतन बरड़वा, नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र नागल सहित गणमान्य व मौजिज जन उपस्थित रहे।

विधानसभा में भी गूंजा पुलिस अफसर के वीडियो का मामला, आरोपी रिमांड पर

राजस्‍थान में क्‍यों लगा मंत्रिमंडल विस्‍तार और फेरबदल पर ब्रेक? प्रभारी माकन ने बताई ये खास वजह…

जेईई मेन में भी सिंथेसिस के होनहारों का डंका, अनुश्री, गौतम सहित इन्‍होंने दिखाया कमाल…

दुर्घटनाओं में घायल होने वालों को अस्‍पताल पहुंचाने पर मिलेगा इनाम, सरकार ने…

राजस्‍थान में अभी नहीं होगी मानसून की विदाई, आगे खिसक रही तारीख, इन इलाकों में…

राजस्‍थान : स्‍कूल खोलने और तबादलों को लेकर शिक्षा मंत्री ने कही ये बड़ी बात…

राजस्‍थान विधानसभा की कार्यवाही कल फिर से होगी शुरू, मान गए जोशी…

राजस्‍थान : खूब ही बरस रहा सितम्‍बर, 15 दिन में बांधों के सूखे हलक हो गए तर

नाराज होकर घर से निकला, अब बीकानेर रेलवे बाल सहायता केंद्र की सहायता से घर जाएगा रेहान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular