








बीकानेर abhayindia.com एक ओर जहां इन दिनों पूरा देश कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे लॉकडाउन होने के कारण लोग अपने-अपने घरों में रहने पर मजबूर है, वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीने रमजान के शुरू होते ही बड़े बुजुर्गों एवं युवाओं के साथ- साथ नौनिहाल भी रमजान के रोजे रखकर अल्लाह ताला की इबादत करके इस कोरोना बीमारी को पूरी दुनिया से खत्म हो जाने की दुआ करने में लग गए है।
खेलने-कूदने की उम्र में ये मासूम बच्चे अपने अपने घरों में रहकर लॉकडाउन की पालना को अमल में लाने के साथ-साथ रोजे से जुड़े सभी नियमो का पालन भी कर रहे हैं।
धर्मनगरी बीकानेर के वार्ड 80 के निवासी युवा समाजसेवी अब्दुल क़दीर गौरी की लड़की कहकशां गौरी (9 वर्ष) ने आज अपने जीवन का दूसरा रोजा रखा और हर नमाज के बाद अल्लाह ताला से पूरी दुनिया से इस कोरोना नाम की वबा (बीमारी) को खत्म करने के लिए और मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी।
Corona In Rajasthan : आज सुबह आए 36 नए केस, 5 हजार सैंपल की जांच आनी बाकी, कहां-कितने केस…
बीकानेर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने होम्योपैथिक दवा का निशुल्क वितरण शुरू





