Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingजोधपुर में सूचना आयोग की बैंच स्थापित होगी, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

जोधपुर में सूचना आयोग की बैंच स्थापित होगी, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com सूचना के अधिकार (आरटीआई) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अब जोधपुर में सूचना आयोग की बैंच स्थापित होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैंच की स्थापना के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। उन्होंने कार्यालय के संचालन के लिए 12 नवीन पदों तथा आवश्यक वित्तीय प्रावधान की भी स्वीकृति दी है।

इन नवीन पदों में एक पद सूचना आयुक्त का है, जिसकी नियमानुसार नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा निजी सहायक, रीडर, सूचना सहायक का एक-एक पद, वरिष्ठ सहायक के 2 पद तथा कनिष्ठ सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 3-3 पद शामिल हैं। बैंच के लिए आवश्यक संसाधन आदि के लिए भी 20 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में बैंच की स्थापना के लिए घोषणा की गई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular