23.6 C
Bikaner
Wednesday, May 31, 2023

रोटरी रॉयल्स ने किया जल मंदिर का लोकार्पण, सैटेलाइट आने वाले मरीज और परिजनों को मिलेगी राहत

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

बीकानेर Abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स सेवा एवं परोपकार के कार्यों में सदैव अग्रणी रहता है। अपने प्रथम वर्ष में क्लब द्वारा शहर में अनेकों जनहितार्थ सेवा कार्य किये गए है। इसी क्रम को जारी रखते हुए क्लब द्वारा अपने स्थापना दिवस पर आज सैटेलाइट अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के हितार्थ जलमंदिर का लोकार्पण कर आमजन के लिए आरम्भ किया गया।

Ad class= Ad class=

सचिव रोटे राजीव माथुर ने बताया कि क्लब साथी रोटे डॉ विशाल गौड़ द्वारा अपनी माताजी की प्रेरणा से अपने अर्थ सह्ययोग द्वारा आमजन हितार्थ इस जलमंदिर का निर्माण करवाया गया है। प्रकल्प संयोजक रोटे पंकज पारीक ने बताया कि सैटेलाइट में बने रोटरी जल मंदिर का लोकार्पण माताजी सुशीला देवी के साथ क्लब अध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी, अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, क्लब से जुड़े चिकित्सक डॉ सीएस मोदी, डॉ संदीप खरे, डॉ मनोज सँवाल और डॉ अशोक डाँगी द्वारा किया गया। क्लब अध्यक्ष द्वारा दानदाता परिवार एवम अस्पताल अधीक्षक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया। अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने टीम रोटरी रॉयल्स को स्थापना दिवस की बधाई दी एवं इस सेवा प्रकल्प के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में क्लब सचिब रोटे राजीव माथुर के साथ राउंड टाउन अध्यक्ष देवेंद्र सिंह तंवर, रोयल्स से रोटे विपिन लड्ढा, जगदीप ओबेरॉय, पंकज पारीक, ऋषि धामु, डॉ संदीप खरे, डॉ अशोक डांगी, डॉ सीएस मोदी, डॉ विशाल गौड़, अनिल जोशी, डॉ चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=
Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles