Sunday, January 12, 2025
Hometrendingरेस कम्प्यूटर एजुकेशन में निःशुल्क RKCL RSCIT महिला बैच का शुभारंभ

रेस कम्प्यूटर एजुकेशन में निःशुल्क RKCL RSCIT महिला बैच का शुभारंभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आचार्यों का चौक स्थित रेस कम्प्यूटर एजुकेशन में निःशुल्क RKCL RSCIT महिला बैच का उदघाटन वार्ड नंबर 46 के पार्षद सुशील कुमार ने किया। इस अवसर पर पार्षद सुशील कुमार ने लड़कियों व महिलाओं को कम्प्यूटर की उपयोगिता व वर्तमान समय में कम्प्यूटर की आवश्यकता के बारे में विस्‍तार से बताया। संस्‍थान के निदेशक फूलचन्द बांठिया ने बताया कि रेस कम्प्यूटर एजुकेशन क्‍वालिटी कम्प्यूटर एजुकेशन पर विशेष ध्यान देता है। पिछले वर्ष निःशुल्क महिला बैच के सभी 20 स्टूडेंट्स पहले प्रयास में ही पास हुए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular