जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल और सर्वे के मुताबिक संभावित नतीजों के मद्देनजर भाजपा सक्रिय हो गई है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को 35 से ज्यादा नेताओं की जम्बो बैठक बुलाकर संभावित परिणाम पर चर्चा की गई। साथ ही सभी को कहा गया कि वे जिताऊ निर्दलीयों, बागियों और अन्य दलों के सम्पर्क में रहना शुरू कर दें। इनसे सम्पर्क होने पर उनकी बात मुख्यमंत्री-प्रदेश अध्यक्ष से करवा दें।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक सीएम वसुंधरा राजे, ओम माथुर, गजेन्द्र सिंह शेखावत और मदन लाल सैनी की मौजूदगी में प्रदेश प्रभारी और कोर कमेटी के सदस्यों के बीच यह बैठक करीब सवा घंटे चली। इसमें यह तय हुआ कि पार्टी को जिताऊ निर्दलीय, बागियों से सम्पर्क अभी से कर लेना चाहिए, ताकि किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में भाजपा इनके सहयोग से सरकार बना सके।
बैठक में तय हुई रणनीति के अनुसार सोमवार को सभी नेता जिलों में जाएंगे और संभावित जिताऊ प्रत्याशियों से बात करेंगे और यदि बात बन जाएगी तो इन नेताओं की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बड़े नेताओं से बातचीत करवाएंगे।
सैनी-चंद्र जाएंगे दिल्ली
इधर, भाजपा ने लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर 13 दिसम्बर को दिल्ली में बैठक बुलाई है। इस बैठक में पांच राज्यों के चुनाव परिणामों पर भी चर्चा होगी। राजस्थान से प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मदन लाल सैनी, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर भी बैठक में हिस्सा लेंगे। दोनों नेता विधानसभा चुनावों के परिणामों की समीक्षा की रिपोर्ट लेकर जाएंगे। साथ ही लोकसभा चुनावों में पार्टी किस तरह से काम करेगी, इस पर भी दिल्ली में चर्चा करेंगे।