Sunday, December 22, 2024
Hometrending....इस मामले में पायलट ने गहलोत और वसुंधरा दोनों को पछाड़ा, चर्चा...

….इस मामले में पायलट ने गहलोत और वसुंधरा दोनों को पछाड़ा, चर्चा हुई तेज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट भले ही सीएम बनने की रेस में पिछड़ गए, लेकिन गूगल सर्च की बात करें तो उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी पीछे छोड़ रहे हैं।

आपको बता दें कि बीते तीन महीने (7 अक्टूबर 2018 से 6 जनवरी 2019) की गूगल ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार सचिन पायलट वेब, इमेज, न्यूज और यूट्यूब पर सर्च में अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे से आगे रहे। 14 दिसंबर को जिस दिन सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री घोषित किया गया था, उस दिन उनके बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इसके पहले 29 नवंबर को भी सचिन पायलट के बारे में इंटरनेट पर लोगों ने खूब खंगाला।

उपमुख्यमंत्री पायलट का विधानसभा चुनाव के दौरान एक बयान बेहद चर्चित रहा था। पायलट ने 29 नवंबर को टोंक विधानसभा सीट से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए पूछा था कि क्या वह टोंक से अपनी पार्टी के उम्मीदवार यूनुस खान के लिए वोट मांगने आएंगे? इसके बाद 11 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक पायलट को गहलोत और राजे के मुकाबले काफी अधिक सर्च किया गया।

चुनाव खत्म होने पर कांग्रेस को जीत मिलने के बाद पायलट के सीएम बनने की अटकलें भी शुरू हो गई थी। इसके साथ ही लोगों ने गूगल पर सचिन पायलट के बारे में सर्च करना शुरू कर दिया। गूगल ट्रेंड्स के अनुसार इन तीन माह में 100 में से 77 बार सचिन पायलट, 14 बार अशोक गहलोत और 9 बार वसुंधरा राजे को सर्च किया गया।

संविदाकर्मियों के मामले में कैबिनेट मंत्री डॉ. कल्ला ने दिया बड़ा बयान

Mansion indwelling Officers lags behind in construction of Houses…!

सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण पर सीएम गहलोत का आया बड़ा बयान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular