








बीकानेर abhayindia.com नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा आयोजित जेईई मैन 2019 द्वितीय चरण में सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने एक बार फिर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बीकानेर का नाम गौरवान्वित किया है। सिंथेसिस संस्थान के निदेशक मनोज बजाज के अनुसार 50 से अधिक विद्यार्थियों का चयन जेईई एड़वांस के रजिस्ट्रेशन के लिए हुआ है। इनमें से 20 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 से अधिक परसेंटाईल प्राप्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि संस्थान के विद्यार्थी अमित बीठू ने सर्वाधिक 98.322 परसेंटाईल प्राप्त किए। संस्थान के अन्य विद्यार्थियों यश करणानी, अर्शदीप कौर, अभिषेक राठौड़, अदिति मूंधड़ा, श्रेयांश खत्री, निपुण लोहिया, चेतन जाखड़, अनिल कुमावत, राजन शर्मा आदि ने भी उत्तम प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सिंथेसिस संस्थान प्रबंधन ने अपनी मेंटर्स टीम, विद्यार्थियों एवं परिजनों को बधाई दी है। सिंथेसिस संस्थान का प्रवेशोत्सव चल रहा है जिसमें कक्षा 11 व 12 विज्ञान संकाय के नये बैचेस में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं।
गहलोत सरकार के मंत्री बोले- वसुंधरा तानाशाह, … इसलिए बिल में घुस गए कटारिया
कांग्रेस में शामिल हुए आरएसएस कार्यकर्ता, तिवाड़ी बोले पहली बार इतनी बड़ी संख्या में हुए शामिल
मौसम विभाग का अलर्ट : अगले 48 घंटों में राजथान के इन इलाकों में अंधड़, तेज गर्जना….





