सुरेश बोड़ा/जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अपने-अपने प्रत्याशी तय करने को लेकर भाजपा और कांग्रेस में तगड़ा घमासान चल रहा है। दोनों ही पार्टियां दीपावली से पहले अपने-अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी। इसके लिए नाम फाइनल कर दिए गए हैं।
सूत्रों की मानें तो भाजपा की संभावित पहली सूची में वसुंधरा राजे, गुलाब चंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़, अजय सिंह किलक, किरण माहेश्वरी, सिद्धि कुमारी, सतीश पूनिया, डॉ. राम प्रताप, यूनुस खान, कैलाश मेघवाल, राजपाल सिंह शेखावत के नाम हो सकते हैं।
आपको बता दें कि भाजपा कोर कमेटी की दो दिन चली बैठक में टिकट दावेदारों के पैनल तैयार करने का काम पूरा कर लिया। बैठक में लगभग 65 सीटों पर सिंगल, 42 पर दो नाम और ३२ सीटों पर 3 नामों के पैनल बने हैं। बाकी 61 सीटों पर टिकट को लेकर तगड़ा घमासान चल रहा है। इसमें बीकानेर जिले की भी दो सीटें फंसी हुई है।
इधर, कांग्रेस की पहली सूची में अशोक गहलोत, रामेश्वर डूडी व गिरिजा व्यास के नाम हो सकते हैं। बीकानेर के लिहाज से देखें तो इस सूची में डूडी के अलावा बीकानेर पूर्व से कौशल दुग्गड़, कोलायत से भंवर सिंह भाटी के नाम शामिल हो सकते हैं। पहली सूची में प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री सी. पी. जोशी सहित कई दिग्गजों के नाम नहीं हैं।
आपको बता दें कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने मंगलवार को 94 सीटों पर सिंगल नाम तय कर दिए थे। कमेटी ने मौजूदा 24 विधायकों के नाम भी पैनल में शामिल किए हैं, जिन्होंने मोदी लहर के बावजूद चुनाव जीता है। माना जा रहा है कि अंतिम रूप से प्रत्याशियों की तस्वीर राहुल गांधी की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में साफ हो जाएगी।
इससे पहले कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में पिछले दो दिन से स्क्रीनिंग कमेटी की दिल्ली में मैराथन मीटिंग चली। बुधवार को कमेटी ने पांडिचेरी भवन में एक-एक सीटों पर विस्तार से चर्चा की। इस दरम्यान पीसीसी-प्रदेश प्रभारी की सर्वे रिपोर्ट, राहुल गांधी की सर्वे रिपोर्ट, चारों प्रभारी सचिवों की रिपोर्ट और स्क्रीनिंग कमेटी के फीडबैक का मिलान किया गया।
बीकानेर पश्चिम सीट : भाजपा को तलाश है एक नए और करिश्माई चेहरे की!
टिकट दिलाने का दिलासा देकर फंस गए ये दिग्गज, अब हो रही हालत…
…तो नोखा में दिग्गज नेता डूडी के सामने ताल ठोकेगी भानजी इंदु
बीकानेर पश्चिम सीट : …तो पहली सूची में नहीं आएगा प्रत्याशियों का नाम!