बीकानेर abhayindia.com पिछले माह सूरत शहर की बहुमजिला इमारत में हुए भीषण अग्निकांड के बाद सुर्खियों में आई बीकानेर शहर की बहुमंजिला इमारतों में आगजनी से सुरक्षा के कोई बंदोबस्तों को लेकर अलर्ट हुए नगर निगम प्रशासन की सतर्कता अब ठंडी पड़ गई है।
जानकारी में रहे कि शुरूआती दौर में नगर निगम की टीमों ने शहरभर में दर्जनों की तादाद में बहुमंजिला इमारतों और कॉम्पलेक्सों की जांच पड़ताल कर इनमें आगजनी से सुरक्षा बंदोबस्तों को पुख्ता नहीं होने पर नोटिस जारी कर सीज करने की कार्यवाही शुरू कर दिया और फौरी तौर पर सट्टा बाजार और रानी बाजार में कॉम्पलेक्सों को सीज भी कर दिया। इसके बाद नगर निगम प्रशासन की सतर्कता ठंडी पड़ गई। इसके कारण शहर की दर्जनों बहुमंजिला इमारतों और कॉम्पलेक्सों में आगजनी होने पर भीषण हादसे का खतरा अभी भी बरकरार है।
इन इमारतों और कॉम्पलेक्सों में आगजनी की रोकथाम के पुख्ता बंदोबस्त नहीं होने पर मामूली आग भड़कने पर हालात विकराल हो सकते है। जानकारी के अनुसार कोटगेट क्षेत्र के रामदेव कटला, श्रीराम मार्केट की बहुमंजिला इमारतों समेत केईएम रोड़, फड़ बाजार, सादुल कॉलोनी, सादुल गंज, पवनपुरी, जय नारायण व्यास कॉलोनी, शिवबाड़ी रोड़, जयपुर रोड़, गंगाशहर रोड़ हरियाणा होटल के पास, गंगाशहर समेत अनेक इलाकों में अवैध बनी इन इमारतों और कॉम्पलेक्सों में कोचिंग सेंटर, होटल्स, रेस्टोरेंट, फाईनेंस कंपनियों के ऑफिस, ब्रांडेड उत्पादों के शो–रूम खुल हुए है। इसकी वजह से इन बिल्डिंगों में सुबह से लेकर रात तक भीड़–भाड़ भी रहती है। लेकिन विडम्बना है कि इनमें से ज्यादातर बिल्डिंगों में आगजनी की रोकथाम और बचाव के कोई पुख्ता संसाधन नहीं है। ऐसे में इन बिल्डिंग्स में भभकी आग भीषण तबाही मचा सकती है। इसे लेकर मीडिया द्वारा नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन को लगातार सावचेत किया जा रहा है, फिर भी जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही के लिये कदम नहीं बढा रहे है।
नोटिस भेज कर निभा दी जिम्मेदारी
शहर की ज्यादातर इमारतों और कॉम्पलेक्सों में अग्निशमन यंत्र व आग बुझाने के अन्य उपकरण आदि नहीं हैं तथा जिन भवनों में ज्वलनशील पदार्थ रखे गए हैं अथवा बिना पूरे सुरक्षा बंदोबस्त अधिक ऊंचाई में बनी हैं, इन्हें चिह्नित किया गया है। नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गवांडे द्वारा दो दिन में इन इमारतों को सील करने के निर्देश दिए गए थे, इसके लिए निगम ने दल गठित कर आग से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त और उपकरण आदि की जांच की थी। दल ने 90 से अधिक ऐसी इमारतों का सर्वे कर जांच रिपोर्ट निगम आयुक्त को और निगम आयुक्त ने इमारतों और कॉम्पलेक्सों के संचालकों को नोटिस भेज कर अपनी जिम्मेदारी निभा दी।
सिंथेसिस ने कोटा में किया Distance Learning Programme (DLP) का भव्य शुभारंभ
बीकानेर कोर्ट परिसर में अब मिल सकेगी ये सुविधा, इन अतिथियों ने किया लोकार्पण…