Sunday, May 19, 2024
Hometrendingसिंथेसिस ने कोटा में किया Distance Learning Programme (DLP) का भव्य शुभारंभ

सिंथेसिस ने कोटा में किया Distance Learning Programme (DLP) का भव्य शुभारंभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सिन्थेसिस इंस्‍टीटयूट की ओर से कोटा में Distance Learning Programme (DLP) का भव्य शुभारंभ किया गया है। यह कार्यक्रम राधिका रिसोर्ट में My F.M. के सलाम टॉपर्स प्रोग्राम के तहत किया गया।

विदित रहे कि सिंथेसिस का कोटा टेस्ट एवं सूचना केन्‍द्र न्‍यू जवाहर नगर में स्थित न्‍यू पब्लिक सी. सैकण्डरी स्‍कूल है। स्‍कूल के चैयरमेन आर.के. शर्मा एवं सिंथेसिस के DLP Coordinator दिनेश शर्मा ने टॉपर्स छात्रों का उत्साहवर्धन मैडल पहनाकर किया। प्रोग्राम के तहत कोटा टेस्ट सेंटर के कॉडिनेटर आकाश शर्मा ने बताया कि कक्षा 8 से 12 वीं पास छात्रों के लिए KVPY Olympiad, NEET/AIIMS एवं IIT-Mains/Advanced dh Long Year Test Series की Study Material न्‍यू पब्लिक सैकण्डरी स्‍कूल से प्राप्त किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सिंथेसिस के Kota Test Centre Coordinatorआकाश शर्मा से 820918538092697797000, 7073500333 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

बीकानेर कोर्ट परिसर में अब मिल सकेगी ये सुविधा, इन अतिथियों ने किया लोकार्पण…

अच्‍छी खबर : राजस्‍थान पुलिस में 9000 से अधिक पदों पर भर्ती की तैयारी….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular