Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर कोर्ट परिसर में अब मिल सकेगी ये सुविधा, इन अतिथियों ने किया...

बीकानेर कोर्ट परिसर में अब मिल सकेगी ये सुविधा, इन अतिथियों ने किया लोकार्पण…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा जिला न्यायालय के नवीन परिसर मे आम आगंतुकों व अधिवक्ताओं के लाभार्थ दो आरओ प्लांट लगवाये गये है। क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने बताया कि बीकानेर बार एसोसियेशन के आह्वान पर रोटरी प्रांत 3053 द्वारा प्राप्त 70000 रूपये की ग्रांट से नवीन कोर्ट परिसर मे न्यायिक कार्य के लिये आने वाले आम आगंतुकों व कार्यरत अधिवक्ताओं के स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से दो आरओ प्लांट प्रथम तल व द्वितीय तल पर लगवाये गये है। 

बेसिक सीनियर सैकंडरी स्कूल बीकानेर

आर.ओ. प्लांट का लोकार्पण अतिरिक्त जिला न्यायधीश निहालचंदक्लब अध्यक्ष एडवाकेट पुनीत हर्ष तथा बीकानेर बार एसोसियेशन के अध्यक्ष मुमताज अली ने फीता काटकर किया। न्यायाधीश निहालचंद ने रोटरी के सेवा कार्यो की प्रंशसा करते हुए कहा कि 13 लाख रोटेरियन से संगठित रोटरी अंतर्राष्ट्ररीय ग्लोबल टू लोकलस्तर पर कार्य करने का एक बेजोड़ संगठन है, जिसके सेवा कार्यों का लाभ हर एक वर्ग तक पहुंचता है।

लोकार्पण अवसर पर रोटरी मरूधरा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अम्बुज गुप्तारोटे कैलाश कुमावतउपाध्यक्ष प्रेमरतन जोशीरोटे एडवोकेट निमेश सुथाररोटे सुरेश पारीकरोटे एडवोकेट रोहित खन्नारोटे ऋशि धामुएडवोकेट वीर विक्रम व्यास ने शिरकत की।

लोकार्पण के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश चौधरीकुलदीप शर्माबिहारी सिंहप्रमोद खन्नाबसंत मोहतादामोदर शर्माघनश्यान गिरीकिशन सांखलाराम किशन सियागचतुर्भुज  सारस्वतमेघराज पड़िहारसलीम राठौड़ भी  मौजूद रहे।

अच्‍छी खबर : राजस्‍थान पुलिस में 9000 से अधिक पदों पर भर्ती की तैयारी….

अचानक बीकानेर हाउस पहुंचे सीएम गहलोत, …इसलिए नाराज होकर अधिकारियों को लगाई फटकार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular