







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पवनपुरी में नागणेची रोड पर आज सुबह एक बदहवास युवती की हरकतों से तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने युवती को थाने ले गई। जहां से बाद में अतिरिक्त जिला कलक्टर नगर के समक्ष पेश किया गया। उनके आदेश पर युवती को नारी निकेतन में भेज दिया।
घटनाक्रम के अनुसार, सुबह करीब सात बजे ऋचा नाम की युवती शनि मंदिर के पास पहुंची। कुछ देर बाद वह वहां स्थित एक घर पर पहुंची और दरवाजे को जोर-जोर से लात मारने लगी। इस पर घरवालों ने बाहर आकर उससे पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। इस दौरान आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। इसकी सूचना मिलने पर समाजसेवी आदर्श शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। बाद में पुलिस उसे थाने ले गई। आदर्श शर्मा ने बताया कि युवती ने अपना नाम ऋचा रांका और पिता का नाम विजय रांका बताया। उसने बताया कि उसका भाई मोहित रांका आसाम में रहता है। पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के बाद भी कोई नहीं आया। बहरहाल, पुलिस ने परिजनों के मौके पर नहीं आने पर एडीएम सिटी के समक्ष पेश कर युवती को नारी निकेतन भेज दिया।





