Saturday, December 28, 2024
Hometrendingजेईई मेन में भी सिंथेसिस के होनहारों का डंका, अनुश्री, गौतम सहित...

जेईई मेन में भी सिंथेसिस के होनहारों का डंका, अनुश्री, गौतम सहित इन्‍होंने दिखाया कमाल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
ANIL JAT synthesis
ANIL JAT synthesis
KAMLESH synthesis
KAMLESH synthesis
GAUTAM AGARWAL Synthesis
GAUTAM AGARWAL Synthesis
ANUSHREE DEVRA synthesis
ANUSHREE DEVRA synthesis
RENU BITHU synthesis
RENU BITHU synthesis
NITIN CHAWLA synthesis
NITIN CHAWLA synthesis

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक मनोज कुमार बजाज के अनुसार जेईई मेन में अनुश्री देवड़ा ने अपनी कैटेगरी में 1825 रैंक प्राप्त की है। वहीं, गौतम अग्रवाल ने 12वीं के साथ 16977 रैंक प्राप्त की है। अनुश्री के पिता भंवर सिंह देवड़ा सरकारी मेडिकल डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं व माता कमलेश कंवर गृहणी है। गौतम के पिता बजरंगलाल अग्रवाल भुजिया-पापड़ व्यवसायी हैं और माता जयश्री अग्रवाल गृहणी है। इनके अलावा अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में नितिन चावला 21421, सूरतगढ़ के कमलेश ने ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 3309, रेणु बिठू ओबीसी कैटेगरी में 5482, अनिल कुमार जाट ने ओबीसी कैटेगरी में 5488, अंकित बिश्नोई ने 27434, भव्या लखेसर ने ओबीसी कैटेगरी 6453, गंगानगर की सौम्या चावला ने 27955, रोहित राठी 12वीं के साथ 31126, अनूपगढ़ के यश अरोड़ा ने 12वीं के साथ 35905 रैंक प्राप्त की है। सिंथेसिस के 21 विद्यार्थी जेईई मैन में अच्छी रैंक से चयनित हुए है। सभी गुरूजनों ने बच्चों को अब जेईई एडवांस की तैयारी के लिए कठोर परिश्रम करने की सलाह के साथ विशिष्ट टिप्स दिये हैं।

प्रशासन शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारी शिविरों का संशोधित कार्यक्रम जारी

बीकानेर Abhayindia.com प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 की तैयारी के लिए के निगम ने शिविर लगाने का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार  21 व 22 सितम्बर को नगर निगम के उत्तर कार्यालय (दीनदयाल सर्किल) में वार्ड संख्या 17, 35, 51, 52 व 66 से 70 तक का पूर्व तैयारी शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार यहीं पर 23 व 24 सितम्बर को वार्ड संख्या 8 व 9, 30, 50, 73 व 76 से 80 तक का और मुरलीधर व्यास कॉलोनी के अग्निशमन कार्यालय में 25 व 26 सितम्बर को वार्ड संख्या 23 व 24 तथा 57 से 61 तक का और वार्ड संख्या 72, 74, 75 का शिविर लगेगा। शिविर में राजस्व अधिकारी द्वितीय अल्का बुरडक, अल्ताफ बाना व कंचन राठौड़ तैयारी शिविरों में उपायुक्त के निर्देशन में कार्य करेंगे तथा उपविधि परामर्शी गिरधारीलाल जाखड़ इन शिविरों में विधि राय हेतु उपस्थित रहेंगे।

पीबीएम के जनाना हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर अत्याधुनिक लाइट भेंट

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में स्वर्गीय उमराव सिंह की स्मृति में उनकी माता श्रीमती मोहन कंवर, भांजे रणजीत सिंह (राहुल) द्वारा जनाना हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर में 50 हजार की लागत की एक ओटी लाइट भेंट की। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश चन्द्र आर्य ने बताया कि वर्तमान में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में ऑपरेशन थियेटर की जो लाइट है, वो हॉस्पिटल की स्थापना के समय से लगी हुई है, जिसकी रोशनी का प्रभाव कम होने लगा था। दानदाता द्वारा दी गई अत्याधुनिक हैलोजन लाइट है। इस लाइट की रोशनी में ऑपरेशन का कार्य सुगमता से किया जा सकेगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता का बीकानेर सुथार समाज ने किया सम्मान

बीकानेर। श्री विश्वकर्मा मन्दिर एवं सत्संग भवन सम्पति प्रन्यास, बंगलानगर, पूगलरोड की ओर से जिला कलक्टर नमित मेहता का सम्मान किया गया। पिछले दो सालों से संपूर्ण भारत एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ रहा है, ऐसे कठिन समय में बीकानेर में जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा किए गए प्रबन्धन एवं सेवा कार्य को अतुलनीय बताते हुए सुथार समाज ने उनका साफा पहनाकर, शॉल ओढाकर व प्रशस्ती पत्र भेंटकर अभिन्नदन किया व धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद व संस्था अध्यक्ष मेघराज सुथार, संस्था मंत्री भागीरथ सुथार, कोषाध्यक्ष रामचन्द्र सुथार, संस्था सरक्षक पन्नालाल नागल, शिवरतन बरड़वा, नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र नागल सहित गणमान्य व मौजिज जन उपस्थित रहे।

राजस्‍थान : अब 30 सितम्‍बर तक हो सकेंगे तबादले

जयपुर। प्रदेश के सरकारी महकमे में अब कार्मिकों के तबादले 30 सितंबर तक हो सकेंगे। राज्य सरकार तबादलों पर प्रतिबंध में छूट की अवधि को और 15 दिन बढ़ा दिया है। मंगलवार को अवधि बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए। आपको बता दें कि अभी राज्य विधानसभा का सत्र भी चल रहा है। सभी विभागों के मंत्रियों और विधायकों के इसमें व्यस्त होने को भी अवधि बढ़ाने का एक कारण बताया जा रहा है। आपको यह भी बता दें कि सरकार ने शुरुआत में 14 जुलाई से 14 अगस्त तक तबादलों से प्रतिबंध हटाया था। इसके बाद 15 अगस्त को इस अवधि को एक माह बढ़ा कर 15 सितंबर तक किया और अब फिर से 15 दिन बढ़ा दिए गए हैं।

दुर्घटनाओं में घायल होने वालों को अस्‍पताल पहुंचाने पर मिलेगा इनाम, सरकार ने…

राजस्‍थान में अभी नहीं होगी मानसून की विदाई, आगे खिसक रही तारीख, इन इलाकों में…

राजस्‍थान : स्‍कूल खोलने और तबादलों को लेकर शिक्षा मंत्री ने कही ये बड़ी बात…

राजस्‍थान विधानसभा की कार्यवाही कल फिर से होगी शुरू, मान गए जोशी…

राजस्‍थान : खूब ही बरस रहा सितम्‍बर, 15 दिन में बांधों के सूखे हलक हो गए तर

नाराज होकर घर से निकला, अब बीकानेर रेलवे बाल सहायता केंद्र की सहायता से घर जाएगा रेहान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular