Saturday, December 28, 2024
Hometrending...इस संस्था के साथ मिलकर कलमकारों ने ऐसे निखारा पार्क का स्वरूप

…इस संस्था के साथ मिलकर कलमकारों ने ऐसे निखारा पार्क का स्वरूप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कलक्टर कुमारपाल गौतम की पहल पर पत्रकारो को रचनात्मक गतिविधियों के लिए आवंटित पब्लिक पार्क स्थित क्रॉउन पार्क भवन परिसर में रविवार सुबह शहर के सभी पत्रकार हाथों में फावड़े कुदाल लेकर श्रमदान करते नजर आए। देखते ही देखते इन कलमकारो ने आवर फॉर नेशन की टीम के साथ क्रॉउन पार्क की काया पलट दी।

बीकानेर यूआईटी द्वारा आवंटित क्रॉउन पार्क भवन में श्रमदान करते हुए बीकानेर शहर के सभी पत्रकार साथियों ने बरसों से जमा कूड़ा-कचरा साफ किया तो मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी पत्रकारों के इस जज्बे की जमकर तारीफ की। इस श्रमदान अभियान में सभी प्रमुख मीडिया संस्थानों के रिपोर्टर व फोटोग्राफर ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया और मात्र 2 घंटे में क्रॉउन पार्क को साफ सुथरा बना दिया।

बीकानेर के क्रॉउन पार्क में श्रमदान के बाद समूह फोटो में कलमकार।
बीकानेर के क्रॉउन पार्क में श्रमदान के बाद समूह फोटो में कलमकार।

आवर फॉर नेशन के सुधीश शर्मा ने बताया कि उनकी टीम महीनों से प्रत्येक रविवार को बीकानेर शहर में सफाई अभियान को अंजाम देते हैं, लेकिन आज उनकी टीम के सदस्यों को पत्रकारों का श्रमदान देख कर गर्व महसूस हुआ। शर्मा के अनुसार उनकी टीम पत्रकारों के इस स्थान को शहर के पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी और अगले रविवार फिर से क्रॉउन पार्क भवन में उनकी टीम पत्रकारों के साथ मिलकर श्रमदान करेगी।

इस श्रमदान अभियान में अतिरिक्त जिला कलक्टर ए. एच. गोरी, एडीएम सीटी शैलेंद्र देवड़ा, बीएसएफ के डीआईजी यशवंत सिंह और प्रेस संस्थानों व संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि कलक्टर कुमार पाल गौतम द्वारा पत्रकारों की वर्षों पुरानी मांग पूरी किए जाने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी सीएसआर मद से क्रॉउन पार्क के विकास के लिए 10 लाख रुपए की राशि जारी की है। राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने भी पत्रकारों के इस स्थान के विकास में हरसंभव सहयोग करने का वादा किया है।

By-Suresh Bora

…तो विधायकों पर हर माह लगेगी 1 लाख रुपए की पेनल्टी

बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव की तैयारियां, सदस्यता अभियान जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular