





बीकानेर abhayindia.com महानरेगा योजना के अंतर्गत भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी पाए जाने पर ग्राम पंचायत बम्बलू के सरपंच जयपाल को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार परिवादी गीता देवी के खेत समतलीकरण के कार्य में अनियमितता करने संबंधी प्रकरण में जांच जामसर थाना पुलिस ने जांच की थी, इसमें शिकायत सही पाई गई। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने सरपंच के खिलाफ अभियोजन मंजूरी के लिए प्रकरण राज्य सरकार को भेजा गया। इस पर राज्य सरकार की ओर से अभियोजन मंजूरी जारी कर दी गई है।





