Sunday, November 24, 2024
Hometrendingबीकानेर में मुख्य सचिव ने कहा- प्रशासन शहरों और गांवों के संग...

बीकानेर में मुख्य सचिव ने कहा- प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान का हो प्रभावी क्रियान्वयन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान हैं। इस अभियान से जुड़े प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी सरकार की अपेक्षा के अनुसार पूरी निष्ठा से काम करें, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ मिल सके। मुख्य सचिव शुक्रवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सभागार में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले इन अभियानों से संबंधित समूची तैयारियां समय रहते कर ली जाएं। जिला कलक्टर इन अभियानों का नेतृत्व करें और सुनिश्चित करें कि सभी शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हों। इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी आमजन को हो। इन शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें और आमजन को एक ही स्थान पर अधिकतम सुविधाएं प्रदान करें।

आर्य ने कहा कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी इन शिविरों का निरीक्षण करें। प्रत्येक जिले से निर्धारित फॉर्मेट से सूचनाएं प्रतिदिन अपडेट की जाएं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों की सफलता में प्री-कैम्प्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसके मद्देनजर प्री-कैम्प्स का गंभीरतापूर्वक आयोजन किया जाए। पटवारी, गिरदावर, तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए शिविरों के दौरान किए जाने वाले कार्यों को पूर्व में चिन्हीकरण कर लिया जाए तथा शिविर में आमजन को अधिकतम राहत पहुंचाने के प्रयास हों।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पूर्ण पारदर्शिता के साथ राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ मिले, इसके मद्देनजर प्रत्येक कार्मिक को ‘टीम भावना’के साथ कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसके माध्यम से पहली बार प्रदेश के प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये तक की कैशलेश बीमा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। कोई भी इसके पंजीयन से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए संभाग के चारों जिलों द्वारा की गई तैयारियों के बारे में जाना।

आर्य ने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से सुदूर ढाणियों तक के प्रत्येक घर तक नल कनेक्शन पहुंचाए जाएंगे। यह अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसकी उच्च स्तर पर नियमित समीक्षा होती है। इसके मद्देनजर यह सुनिश्चित किया जाए कि इसका समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। उन्होंने इंदिरा रसोई का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि भोजन की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। आर्य ने कहा कि जिलों में पुलिस और प्रशासन के मध्य बेहतर समन्वय हो तथा जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक प्रत्येक स्थिति पर नजर रखें।

स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों तथा भू-प्रबंध आयुक्त महेन्द्र पारख ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 19 विभागों के दायित्वों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर की पालना सुनिश्चित की जाए।

संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने ग्यारह प्रमुख फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। बीकानेर के जिला कलक्टर नमित मेहता, हनुमानगढ़ के जिला कलक्टर नथमल डिडेल, श्रीगंगानगर के जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, चूरू के जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा ने जिलों की प्रमुख समस्याओं एवं आवश्यकताओं के संबंध में बात रखी।

पुलिस महानिरीक्षक प्रफ्फुल कुमार द्वारा संभाग की कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी दी गई। वहीं बीकानेर की पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, हनुमानगढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन तथा चूरू के पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने जिलों की स्थिति की जानकारी दी। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने विद्युत व्यवस्था संबंधी प्रस्तुतीकरण दिया। आयोजन विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बैठक के उद्देश्यों एवं आवश्यकता के बारे में बताया।

बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार, स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा, पंचायती राज शासन सचिव मंजू राजपाल, ग्रामीण विकास सचिव डॉ. के. के.पाठक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन, कृषि आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, निदेशक (लोक सेवाएं) हरजी लाल अटल, जलदाय विभाग की संयुक्त सचिव पुष्पा सत्यानी सहित संभाग के चारों जिलों के अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशासन शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारी शिविरों का संशोधित कार्यक्रम जारी

बीकानेर Abhayindia.com प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 की तैयारी के लिए के निगम ने शिविर लगाने का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार  21 व 22 सितम्बर को नगर निगम के उत्तर कार्यालय (दीनदयाल सर्किल) में वार्ड संख्या 17, 35, 51, 52 व 66 से 70 तक का पूर्व तैयारी शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार यहीं पर 23 व 24 सितम्बर को वार्ड संख्या 8 व 9, 30, 50, 73 व 76 से 80 तक का और मुरलीधर व्यास कॉलोनी के अग्निशमन कार्यालय में 25 व 26 सितम्बर को वार्ड संख्या 23 व 24 तथा 57 से 61 तक का और वार्ड संख्या 72, 74, 75 का शिविर लगेगा। शिविर में राजस्व अधिकारी द्वितीय अल्का बुरडक, अल्ताफ बाना व कंचन राठौड़ तैयारी शिविरों में उपायुक्त के निर्देशन में कार्य करेंगे तथा उपविधि परामर्शी गिरधारीलाल जाखड़ इन शिविरों में विधि राय हेतु उपस्थित रहेंगे।

पीबीएम के जनाना हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर अत्याधुनिक लाइट भेंट

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में स्वर्गीय उमराव सिंह की स्मृति में उनकी माता श्रीमती मोहन कंवर, भांजे रणजीत सिंह (राहुल) द्वारा जनाना हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर में 50 हजार की लागत की एक ओटी लाइट भेंट की। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश चन्द्र आर्य ने बताया कि वर्तमान में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में ऑपरेशन थियेटर की जो लाइट है, वो हॉस्पिटल की स्थापना के समय से लगी हुई है, जिसकी रोशनी का प्रभाव कम होने लगा था। दानदाता द्वारा दी गई अत्याधुनिक हैलोजन लाइट है। इस लाइट की रोशनी में ऑपरेशन का कार्य सुगमता से किया जा सकेगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता का बीकानेर सुथार समाज ने किया सम्मान

बीकानेर। श्री विश्वकर्मा मन्दिर एवं सत्संग भवन सम्पति प्रन्यास, बंगलानगर, पूगलरोड की ओर से जिला कलक्टर नमित मेहता का सम्मान किया गया। पिछले दो सालों से संपूर्ण भारत एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ रहा है, ऐसे कठिन समय में बीकानेर में जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा किए गए प्रबन्धन एवं सेवा कार्य को अतुलनीय बताते हुए सुथार समाज ने उनका साफा पहनाकर, शॉल ओढाकर व प्रशस्ती पत्र भेंटकर अभिन्नदन किया व धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद व संस्था अध्यक्ष मेघराज सुथार, संस्था मंत्री भागीरथ सुथार, कोषाध्यक्ष रामचन्द्र सुथार, संस्था सरक्षक पन्नालाल नागल, शिवरतन बरड़वा, नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र नागल सहित गणमान्य व मौजिज जन उपस्थित रहे।

एनआरसीसी कर रहा ऊंटनी के दूध और बाजरे से तैयार उत्‍पाद पार्लर में उतारने की तैयारी…

प्रशासन शहरों और गांव के संग अभियान में राजस्‍व सेवा के कर्मचारी-अधिकारी लगाएंगे अड़ंगा!

अवैध खनन के मामले में सरकार को घेरने के बजाय खुद ही घिर गया विपक्ष!

विधानसभा में भी गूंजा पुलिस अफसर के वीडियो का मामला, आरोपी रिमांड पर

राजस्‍थान में क्‍यों लगा मंत्रिमंडल विस्‍तार और फेरबदल पर ब्रेक? प्रभारी माकन ने बताई ये खास वजह…

जेईई मेन में भी सिंथेसिस के होनहारों का डंका, अनुश्री, गौतम सहित इन्‍होंने दिखाया कमाल…

दुर्घटनाओं में घायल होने वालों को अस्‍पताल पहुंचाने पर मिलेगा इनाम, सरकार ने…

राजस्‍थान में अभी नहीं होगी मानसून की विदाई, आगे खिसक रही तारीख, इन इलाकों में…

राजस्‍थान : स्‍कूल खोलने और तबादलों को लेकर शिक्षा मंत्री ने कही ये बड़ी बात…

राजस्‍थान : खूब ही बरस रहा सितम्‍बर, 15 दिन में बांधों के सूखे हलक हो गए तर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular