बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जी.एस.एस. के रख-रखाव के लिए 01.06.2023 को प्रातः 6:00 से 10:00 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों परबिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता (HTM-BKESL) के अनुसार, इस दौरान गांधी कॉलोनी, बी–5, बी -6, सुदर्शना नगर सैक्टर 1 &2, वल्लभ गार्डन, सैक्टर-8, बंजरगपुरी, समता नगर ब्लॉक डी, ई, एफ, जी, राधाकृष्ण मन्दिर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।