बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने सोमवार को कोलायत तहसील के मगनवाला व कायमवाला हल्का पटवारी लूणाराम को क्षेत्र में जिप्सम के अवैध खनन के मामले में लापरवाही बरतने पर निलम्बित कर, उनका मुख्यालय श्रीडूंगरगढ़ कर दिया है।
जिला कलक्टर ने शनिवार को क्षेत्र का औचक निरीक्षण करने पर जिप्सम के अवैध खनन होना पाया गया था। उन्होंने इसे गंभीर मानते हुए राजकीय कार्य में घोर उदासीनता व पर्यवेक्षणीय लापरवाही के लिए कोलायत के उप खण्ड अधिकारी रतन लाल, अधीक्षण अभियन्ता खनिज (सतर्कता) जागीर हुसैन और खनिज अभियन्ता महेश शर्मा को नोटिस जारी किए हैं।
इसी मामले में लापरवाही के लिए कोलायत के तहसीलदार हुकुम सिंह शेखावत और बज्जू के कार्यवाहक तहसीलदार बाबूलाल के विरूद्ध सीविल सेवा नियम 17 सीसीए के तहत आरोप पत्र दिए हैं।
बीकानेर में ‘सफेद सोने’ के लुटेरों के खिलाफ ऐसे चलेगा अभियान…
बीकानेर के युवक की पीठ पर ‘शहीद स्मारक’, ऐसे गुदवाए शहीदों के नाम…