बीकानेर abhayindia.com बालू रेत माफियाओं ने इन दिनों शहर के नजदीकी बजरंग धोरा क्षेत्र को अपने निशाने पर ले रखा है, जहां बड़े पैमाने पर बालू रेत का खनन करने में जुटे हैं। बजरंग धोरा में खनन का कार्य पिछले लंबे समय से जोरों पर चल रहा है। इसके बावजूद कोई कार्यवाही न होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
जागरूक लोगों की शिकायत के बाद भी खनन माफियाओं पर लगाम लगाने की कवायद कोई नहीं कर रहा है। यहां से कई लोग अपने खेतों एवं मकानों की नींव सहित अन्य कामों के लिए ट्रैक्टरों एवं अन्य साधनों में भरकर मिट्टी खोदकर बजरंग धोरे का अस्तित्व ही खत्म करने पर उतारू हो रहे हैं।