नवरतन सोनी/नाल/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नाल में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इस महीने वितरित किए गए पानी के बिलों में पिछले महीनों के भरे हुए बिलों की भी राशि दुबारा जोड़कर आ जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। यहीं नहीं, कई उपभोक्ताओं को बिल भी नहीं मिले हैं। इस संबंध में जब नाल में विभाग के कर्मचारियों को अवगत करवाया तो उन्होंने कहा कि आप सभी लोग बीकानेर के रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में हमारे ऑफिस में जाकर सम्पर्क करें। इन लोगों का कहना है कि बिलों में सुधार कराने के लिए उन्हें गांव से तीस किलोमीटर दूर भेजना उचित नहीं है। इससे ग्रामीणों का न केवल आर्थिक नुकसान होगा, बल्कि समय की भी बर्बादी होगी।
इस मामले में नाल सरपंच सुनीता सुराणा ने ग्राम विकास अधिकारी ओमराम नाई को निर्देश देकर नाल पंचायत से ग्रामीणों की इन शिकायतों को दूर करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व संसदीय सचिव गोविंद राम मेघवाल, जिला कलक्टर बीकानेर, विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता एवं जिला प्रमुख व प्रधान पंचायत समिति बीकानेर को भी अलग-अलग पत्र लिख कर नाल में सभी मकानों में बिल समय पर वितरण करवाने व भरे हुए बिलों की राशि जोड़ कर बिल भेजने वाले कर्मचारियों पर कार्य वाही करने की मांग की है।
नाल के प्रभुसिंह, ओमप्रकाश, अमानाराम मेघवाल सहित 20 से 25 लोगों के बिल जमा होने बाद भी बिल की राशि बताकर विभाग द्वारा भेजी गई है, वहीं करीब 60 लोगों ने बताया कि उन्हें इस महीने के बिल ही विभाग द्वारा उनके घरों पर नही दिए गए है। इस सम्बंध में नाल के समाज सेवी दिलीप सिंह, सरपंच प्रतिनिधि हनुमानमल सुराणा, प्रभु आदि ने बताया कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण मजबूरन ट्रैक्टरों में भर कर जिला कलेक्टर बीकानेर के समक्ष विरोध प्रदर्शित करेंगे।