अजमेर abhayindia.com लोकसभा के इस चुनाव में नरेन्द्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए उनके फैंस तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। इस बीच अन्तरराष्ट्रीय उल्टी दौड़ धावक 50 वर्षीय बादल सिंह तंवर ने कहा है कि मोदी के दुबारा पीएम बनने के बाद वे अजमेर से दिल्ली के संसद भवन तक उल्टी दौड़ लगाएंगे। तंवर एक दिन में औसतन 30 किलोमीटर उल्टी दौड़ पूरी कर लेते हैं। दिल्ली तक दौड़ पूरी करने में उन्हें लगभग 11 दिन लग सकते हैं।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अजमेर के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय धावक बादल सिंह तंवर इससे पहले भीलवाड़ा से जयपुर तक दो बार उल्टी दौड़ लगा चुके हैं। देश-विदेश में लगभग तीन लाख किलोमीटर उल्टी दौड़ का परचम फहरा चुके तंवर ने नेपाल सहित 15 राज्यों, कश्मीर से कन्याकुमारी, कैलाश मानसरोवर, चारधाम, पुरी से भुवनेश्वर, शिवाजी पार्क मुम्बई से राजघाट दिल्ली तक उल्टी दौड़ का परचम लहराया है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे 90 के दशक में राजस्थान पत्रिका के पुरोधा कपूर्र चंद्र ‘कुलिश’ के सम्मान में भीलवाड़ा से जयपुर एवं पूर्व राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के सम्मान में दो बार भीलवाड़ा से जयपुर तक उल्टी दौड़ लगा चुके हैं। इसके अलावा वे कारगिल में शहीद हुए जवानों के सम्मान, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य, बाल विवाह और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी उल्टी दौड़ लगा चुके हैं।
बादल सिंह बताते हैं कि वे पहले एथलीट थे, लेकिन कोच की ओर से भेदभाव करने के कारण उनका मन खट्टा हो गया और उन्होंने उल्टा दौडऩे की सोची। इसकी प्रेक्टिस की तो सफलता भी मिलने लगी। उल्टी दौड़ धावक बादल सिंह रोजाना सुबह तीन बजे उठकर दो घंटे उल्टी दौड़ का अभ्यास करते है। उनकी इस जज्बे में उनकी पत्नी कुसुम सिंह, बेटा राज प्रताप, बेटी अपूर्वा भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
अजब-गजब : 39 साल की मां के 38 बच्चे, इस सच्ची कहानी का देखें वीडियो….
अपने लाडलों के लिए वसुंधरा मंदिर-मंदिर, तो गहलोत घूम रहे गली-गली…