जयपुर abhayindia.com प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में मदद करने के लग रहे गंभीर आरोपों की शिकायत भाजपा आलाकमान तक पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन आरोपों में कितना दम है? इसकी पड़ताल स्वयं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे।
हनुमान बेनीवाल ने उठाई वसुंधरा-युनूस के खिलाफ कार्रवाई की मांग, नहीं तो…
आपको बता दें कि आरएलपी संयोजक एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर खींवसर उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी की मदद करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर बेनीवाल ने वसुंधरा राजे की शिकायत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से की है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने हनुमान बेनीवाल को दी नसीहत और पायलट को धन्यवाद….
शिकायत में कहा गया है कि खींवसर सीट पर आरएलपी और बीजेपी का गठबंधन हुआ। इसके बावजूद वसुंधरा राजे ने दोनों पार्टियों के संयुक्त प्रत्याशी नारायण बेनीवाल की खिलाफत की। बताया जा रहा है कि सांसद बेनीवाल ने पूर्व सीएम राजे के साथ ही पूर्व मंत्री यूनुस खान की भी शिकायत की है। उन्होंने दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।
बेनीवाल का रहा है दबदबा
नागौर जिले की खींवसर सीट वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी, इस सीट पर शुरु से ही हनुमान बेनीवाल परिवार का राजनीतिक दबदबा रहा है। वह पहले चुनाव में ही भाजपा के टिकट पर खींवसर से विधायक चुने गये। इसके बाद 2013 में निर्दलीय एवं गत वर्ष पिछले विधानसभा चुनाव में खुद की पार्टी रालोपा उम्मीदवार के रुप में विधायक निर्वाचित होकर लगातार तीसरी बार विधानसभा पहुंचे। इसके बाद वह सांसद निर्वाचित हुए और सीट खाली होने पर हुए उपचुनाव में अपने छोटे भाई नारायण बेनीवाल को चुनाव मैदान में उतारा और वह भी विधायक चुने गये।
नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज, कांग्रेस तीन दिन लेगी आवेदन, चुनाव समिति घोषित