जयपुर abhayindia.com प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद प्रत्याशियों में हार-जीत को लेकर सट्टा बाजार गर्मा रहा है। इस बाजार में वोटिंग के बाद से भावों में भी दिन-ब-दिन बदलाव आ रहा है। मीडिया रिपोर्टस में इन दिनों फलौदी सट्टा बाजार की खबरें भी सुर्खियां बन रही है। बाजार के अनुसार एनडीए की सरकार बनेगी।
रिपोर्टस के मुताबिक, फलौदी सट्टा बाजार में 9 मई को भाजपा एवं सहयोगी दलों को मिलाकर एनडीए को मिलने वाली सीटों को लेकर भाव इस प्रकार है -:
सीट भाव
245 30 पैसे
250 70 पैसे
रिपोर्टस के मुताबिक, फलौदी सट्टा बाजार में कांग्रेस को मिलने वाली सीटों को लेकर भाव इस प्रकार है -:
सीट भाव
65 85 पैसे
70 1 रुपए 35 पैसे
इधर, फलौदी सट्टा बाजार राजस्थान में भाजपा को अब 21 से 22 सीटें दे रहा है, जबकि कांग्रेस के खाते में महज 3 से 4 लोकसभा सीटें बताई जा रही हैं।
राजस्थान की 4 हॉट सीटों पर भी फलौदी सट्टा बाजार में ताजा भाव सामने आए हैं। इन 4 सीटों में जोधपुर, बीकानेर, नागौर और बाड़मेर शामिल हैं। जोधपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत पर 50 से 55 पैसे, जबकि वैभव गहलोत पर 1 रुपए 40 पैसे लगाए जा रहे हैं।
बीकानेर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल पर 50 से 60 पैसे के भाव से सट्टा लगाया जा रहा है। यानी सट्टा बाजार के अनुसार यहां फिर एक बार भाजपा प्रत्याशी का जीतना तय माना जा रहा है। नागौर लोकसभा सीट पर भाजपा के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल पर 50 से 65 पैसे भाव लगाए जा रहे हैं। यानी यहां सट्टा बाजार बेनीवाल पर जीत का दांव लगा रहा है। बाड़मेर लोकसभा सीट पर मानवेंद्र सिंह पर 60 से 70 पैसे के भाव पर सट्टा चल रहा है।
बीकेईसीएल : बिजली संबंधी फाल्ट आने पर इन नंबरों में कर सकेंगे कॉल…..