बीकानेर Abhayindia.com विश्वकर्मा–सुथार समाज की प्रतिभावान छात्राओं का स्वागत–सम्मान का कार्यक्रम विश्वकर्मा गेट के अंदर स्थित सुथार पंचायत भवन में किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार ने बताया कि बाप जिला जोधपुर की रहने वाली सुश्री रेणुका सुथार जिसने 10 वीं कक्षा आर.बी.एस. ई. में इस साल 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे राजस्थान में 5वें पायदान पर रही वहीं, बाप, जिला जोधपुर की सुश्री बसंती सुथार ने भी 82.50प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इन दोनों छात्राओं ने बीकानेर के सिंथेसिस विद्यालय में प्रवेश लेकर आगे की पढ़ाई की शुरुआत की। दोनों छात्राओं का तिलक लगाकर, मालाएं व श्रीविश्वकर्मा जी का मोमेंटो भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया गया। समाज के वरिष्ठजन चुन्नी लाल करल व मोहन लाल नागल ने दोनों ही बच्चियों को साफा पहनाकर स्वागत स्वरूप आशीर्वाद दिया। लालजी सुथार व गोविंद लाल सुथार ने दोनों ही बच्चियों को श्रीविश्वकर्मा जी का दुप्पट्टा ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में लाल चंद खोखा, चौरू लाल सुथार, चुन्नी लाल करल, झंवर लाल नागल, भोमराज सुथार मोहन लाल नागल, गोविंद नागल, श्रीलाल, बाबू लाल मोटियार, शंकर लाल नागल, जेठमल कुलरिया, जय लाल भद्रेचा, प्रदीप जांगिड़, प्रकाश सुथार, दुर्गा दास सुथार, गिरधारी नागल, गोपाल कुलरिया, मघाराम धामु, द्वारका प्रसाद, अजित धामु, मनोज नागल, मानक माकड़, जेठमल माकड़ गुड़ा, गणेश झाभड़, झंवर लाल झांभड़, मदन लाल, अमर, दाऊ लाल माकड़, लालजी नागल आदि शामिल रहे।