Tuesday, September 17, 2024
Homeबीकानेरइस समाज का हाईटेक विवाह परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन, 1900 से...

इस समाज का हाईटेक विवाह परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन, 1900 से ज्यादा …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर जिले के नापासर में पैदा माहेश्वरी समाज की लाडली बेटी सुमन मूंधड़ा ने तकनीकी क्षेत्र के माध्यम से माहेश्वरी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए अपने स्तर पर एक नई क्रांति का संचार करते हुए नववर्ष 2020 में जोधपुर में एक दिवसीय हाईटेक परिचय सम्मेलन का आयोजन वृहद्ध स्तर पर किया।

बीकानेर से विज्ञप्ति जारी करते हुए माहेश्वरी समाज के सामाजिक संवाददाता पवन राठी ने बताया कि यह माहेश्वरी समाज में किसी माहेश्वरी बेटी द्वारा अपने स्तर पर यह प्रथम आयोजन था। सुमन द्वारा अब तक टेलीग्राम बायोडाटा ग्रुप माहेश्वरी परिचय मित्र के माध्यम से वर्तमान तक 1900 से ज्यादा संबंध करवाये जा चुके है।
जोधपुर में आयोजित हाईटेक परिचय सम्मेलन से पूर्व इसकी तैयारी 15 दिन नापासर के विनायक कम्प्यूटर सेंटर में की गई जिसके अन्तर्गत 100 प्रोफेशनल बाॅयज तथा 100 प्रोफेशनल गर्ल्स के बायोडेटा को एक प्रोजेक्टर पर तैयार किया गया और इसे प्रोजेक्टर के माध्यम से जोधपुर हाईटेक सम्मेलन में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया।

सुमन मून्धड़ा के अनुसार इस महत्त्वपूर्ण कार्य में विनायक कम्प्यूटर के रमेश गहलोत व पूजा शर्मा ने प्रशंसनीय भूमिका निभाई। जोधपुर के रतनाड़ा में आयोजित परिचय सम्मेलन में लगभग 350 लोगों ने शिरक्त की। इस कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता यह थी कि इसमें किसी भी प्रकार का कोई भाषण नहीं था।

बीकानेर : बिना सिम्बल सरपंच व पंच चुनाव का गणित बैठा रहें है भाजपा-कांग्रेस के रणनीतिकार

बीकानेर में बादलों ने डाला डेरा, मावठ के आसार

बीकानेर : नर्सिग की फर्जी परीक्षा देते पकड़ी गई युवती, केस दर्ज

इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में जोधपुर के दामोदर बंग, जवाहर लाल मून्धड़ा, हरिगोपाल राठी, प्रकाश पुगलिया आदि गणमान्य लोगों ने भाग लिया वहीं जोधपुर से रामानंद बंग, सुरेश राठी, अशोक लोहिया, विजय मालपानी, गिरीश बंग आदि ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संचालित करने में सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर अन्त में मनोवैज्ञानिक डाॅ. श्वेता तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संबंध बनाने में शीघ्र व सटिक निर्णय लेने की बात कही।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular