Monday, December 23, 2024
Hometrendingबॉर्डर एरिया के बाद अब राजधानी में भी हाई अलर्ट, अवकाश निरस्‍त

बॉर्डर एरिया के बाद अब राजधानी में भी हाई अलर्ट, अवकाश निरस्‍त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजधानी जयपुर में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी थानाधिकारियों के अवकाश भी निरस्त कर दिए गए हैं। अलर्ट के बाद संवदेनशील स्थानों पर विशेष निगरानी बरती जा रही है। आला अधिकारी प्रत्येक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। हवाई अड्डेरेलवे स्टेशनबस स्टैंडपर्यटन स्थलों और शहर के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। एटीएस और एसओजी को भी सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी थानाधिकारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।

आपको बता दें कि जम्मूकश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के बाद पश्चिमी राजस्थान में भारतपाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल को पहले से ही अलर्ट किया हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर हालात को देखते हुए अलर्ट रखने के निर्देश भी दे रखे हैं।

बीकानेर में पोषाहार से आ रही भ्रष्‍टाचार की बू, इस स्‍कूल ने लौटा दी बिना दूध की ये खीर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular