Friday, September 20, 2024
Hometrendingहेमन्त सुथार हत्याकांड को लेकर कलक्ट्री के आगे प्रदर्शन

हेमन्त सुथार हत्याकांड को लेकर कलक्ट्री के आगे प्रदर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सुजानदेसर के महालक्ष्मी स्‍वीमिंग पूल में डूबने से संदिग्ध हालात में हुई हेमन्त सुथार की मौत को लेकर दर्ज हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच कर नामजद आरोपी विक्रम सिंह एवं रघुवीर सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय पहुंचे मृतक के परिजनों और सुथार समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। 

ज्ञापन में बताया कि उसके पुत्र हेमंत सुथार को उसके दो साथी विक्रम सिंह व रघुवीरसिंह 31 मई बहला-फुसलाकर स्वीमिंग पूल ले गए थेजहां उन्होंने पहले हेमंत को मेट्रो होटल में बीयर पिलाईउसके बाद नशे की हालत में स्वीमिंग पूल में उतार दिया। उसके बाद विक्रम सिंह व रघुवीरसिंह ने हेमंत पर ध्यान नहीं दिया और स्वीमिंग पूल से बाहर आ गएजो कि वहां लगे सीसीटीवी में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। जब हेमंत डूब गया तो उसके 20 मिनट बाद कपड़े पहनकर हेमंत को खोजने का प्रयास किया। आधे घंटे के बाद हेमंत को स्वीमिंग पूल से बाहर निकाला जाता है और प्राथमिक उपचार न करके उसे पीबीएम हॉस्पिटल लाया गयाजहां उसने दम तोड़ दिया।

ज्ञापन में परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह एक पुरानी रंजिश थी, जिसका अंजाम हेमंत को मारकर पूरा किया है। साथ ही ज्ञापन में बताया कि गंगाशहर पुलिस थाना तो विक्रम सिंह और रघुवीरसिंह को निर्दोष बता रहे है। ऐसे में आरोपी विक्रम सिंह खुलेआम धमकियां दे रहे हैं।

…इसलिए भाजपा के सांसदों को करनी होगी 150 किमी की पदयात्रा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular