Tuesday, January 7, 2025
Hometrending हेमन्त सुथार हत्याकांड : आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

 हेमन्त सुथार हत्याकांड : आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com गंगाशहर के सुजानदेसर इलाके में पिछले माह महालक्ष्मी स्विमिंग पूल में डूबने के कारण संदिग्ध हालातों में हुई व्यास कॉलोनी के युवक हेमन्त सुथार की हत्या को लेकर दर्ज मामले में गंगाशहर पुलिस की भूमिका भी संदिग्धता के दायरे में आ गई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि जांच अधिकारी इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं कर रहा है हत्या के पुख्ता साक्ष्य सबूत होने के बावजूद पुलिस नामजद अभियुक्त विक्रम सिंह और रघुवीर सिंह को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

मामले में जांच अधिकारी बदलने तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को मृतक के परिजनों और श्रीविश्वकर्मा समाज के लोगों ने जिला मुख्यायल पर प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। मृतक के पिता किसनाल सुथार ने ज्ञापन में बताया कि 31 मई को उसके पुत्र हेमंत सुथार को  विक्रम सिंह पुत्र शिवराज सिंह व रघुवीर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह घर से बहला-फुसलाकर ले गये और बीयर पिलाकर उसे योजनाबद्ध तरीके से सुजानदेसर स्थित महालक्ष्मी स्वीमिंग पुल ले गए। किशनलाल सुथार ने बताया कि दोनों जनों साजिशन हत्या की नियत से हेंमत को बीयर पिलाई और नशे की हालात में उसे स्विमिंग पूल में डुबो कर मार दिया।

ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि जिस  में लेकर गए वहां पर पानी का स्तर करीब सात से साढ़े सात फीट गहरा है और इतने गहरे पानी में नाबालिग बच्चे को स्वीमिंग करने की इजाजत नहीं हैफिर भी स्वीमिंग पुल के मालिक ने उन्हें नहाने के लिए इजाजत दी व जिस वक्त हेमंत डूब रहा था उस वक्त किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। ज्ञापन में बताया कि महालक्ष्मी स्वीमिंग पुल का मालिक भी दोनों आरोपियों के साथ हत्या की इस साजिश में शामिल था। हेमंत के डूबने के बाद किसी व्यक्ति द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई व उन दोनों व्यक्तियों ने अपने साथ लाए हेमंत को वापिस नहीं संभाला। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि इस मामले में हत्या के दोषी होने के बावजूद गंगाशहर पुलिस दोनों आरोपियों और स्विमिंग पूल मालिक को हिरासत में नहीं ले रही है।

इस बार गुरु पुष्य नक्षत्र में निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा, …इसलिए रहेगा फलदायी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular