



जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की सक्रियता से बांध छलक उठे है। नदियों में भी पानी की आवक तेज हो गई है। इस बीच, मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी कर कहा है कि प्रदेश में अगले सप्ताह भी मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा।
विभाग के अनुसार, अगले सात दिन जयपुर-भरतपुर संभाग, अजमेर संभाग और कोटा संभाग में मध्यम से तेज और अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के बीच कुछ स्थानों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
बहरहाल, अगले कुछ घंटे में जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, करौली, टोंक, अजमेर, सवाईमाधोपुर, नागौर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसी तरह अलवर, जयपुर, धौलपुर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली, बीकानेर जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें। जल भराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।





