बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)। केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल को बीती रात पुष्करणा ओलंपिक सावे के दौरान शहर की बड़ी गुवाड़ में विरोध का सामना करना पड़ा, इससे मौके पर हलचल सी मच गई। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद केन्द्रीय मंत्री के विरोध की इस घटना ने जबरदस्त सियासी तूल पकड़ लिया है।
शहर के भाजपा नेताओं का कहना है कि पुष्करणा सावे में मेहमान बन कर आये केन्द्रीय मंत्री के विरोध की इस घटना में विपक्षी दल के शरारती तत्वों का हाथ है। घटना के प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि बुधवार देर रात बारह गुवाड़ क्षेत्र में कुछ लोगों ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को घेर लिया और उनसे सवाल–जवाब करते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार का ज़िम्मेवार बताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी अचानक से हाय-हाय और मुर्दाबाद के नारे सुनकर अर्जुनराम मेघवाल सकते में आ गये और वहां से चले गए।
इस दौरान उनके साथ शहर भाजपा के अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य भी थे जिन्होंने लोगों से समझाइश का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ नारेबाजी लगातार जारी रखी। रात को हुई इस घटना को लेकर शहर भाजपा अध्यक्ष ने चुप्पी साध रखी है। मजे कि बात यह रही कि विरोध के दौरान केन्द्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शी बने तमाशा देखते रहे।