Friday, April 19, 2024
Hometrendingआरक्षण को लेकर गुर्जर फिर ट्रेक पर डटे, कई रेलगाडिय़ां प्रभावित

आरक्षण को लेकर गुर्जर फिर ट्रेक पर डटे, कई रेलगाडिय़ां प्रभावित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/सवाईमाधोपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में आरक्षण की आग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। पांच प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलने से नाराज़ गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला के कूच के आह्वान के बाद गुर्जर समाज अब रेलवे ट्रेक की ओर बढऩे लगा है। कई जगहों पर आंदोलनकारी पटरियों पर पहुंच गए हैं। कोठड़ी गेट पर पटरी उखाडऩे की कोशिश की खबरें भी सामने आ रही हैं।

आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने कई ट्रेनों को रोक दिया है। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस को रोका गया है। साथ ही बयाना सहित चार-पांच जगहों पर ट्रेनों को रोक लिया गया है। रेल प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर ट्रेनों को रोकने का निर्णय लिया है। गुर्जर आंदोलन से दिल्ली-मुम्बई मार्ग पर ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया गया है। रेलवे प्रशासन बराबर ट्रेक के बारे में सूचनाएं ले रहा है।

बैसला भारी संख्या में गुर्जर आंदोलनकारियों के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए हैं। गुर्जर समाज के लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गए है। किरोड़ी सिंह बैंसला ने समाज के लोगों से कूच का आह्वान कर दिया है। आंदोलनकारी रेल रोकने के लिए रवाना हो गए है। गुर्जर समाज ने मांगें मनवाने के लिए सरकार को शाम तक का अल्टीमेटम दिया है। इधर, सरकार की ओर से अब तक बातचीत की कोई पहल नहीं दिख रही है।

बीकानेर पुलिस ने किया अन्तरराज्यीय ए.टी.एम. कार्ड क्लोनिंग गिरोह का पर्दाफाश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular