Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingकरियर पॉइंट बीकानेर में CP STAR 2025 का भव्य शुभारंभ

करियर पॉइंट बीकानेर में CP STAR 2025 का भव्य शुभारंभ

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com करियर पॉइंट बीकानेर (Career Point Bikaner) में आज CP STAR 2025 (Scholastic Test for Analysis and Reward) का भव्य शुभारंभ हुआ। यह परीक्षा कक्षा 7वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें ₹1 करोड़ तक के पुरस्कार और ₹150 करोड़ तक की छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाएगी। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी।

प्रथम चरण :

28 सितंबर (ऑफलाइन)

30 सितंबर (ऑनलाइन)

द्वितीय चरण :

23 नवंबर (ऑफलाइन)

25 नवंबर (ऑनलाइन)

परीक्षा समय : प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक

इस शुभ अवसर पर Career Point के निदेशक प्रमोद महेश्वरी ने सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, “CP STAR छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का श्रेष्ठ मंच है, जो उन्हें आत्मविश्लेषण व आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।” शुभारंभ समारोह में Career Point Bikaner के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया और आने वाली परीक्षा की तैयारियों को लेकर उत्साह व्यक्त किया।

स्थान : Career Point, RD Heights, Old Shivbari Road , Patel Nagar , Bikaner – 334001
📞 86-909-909-51, 86-909-909-52
✉️ Email : bikaner@cpuniverse.in

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!