Saturday, January 11, 2025
Hometrendingसरकारी स्कूलों के विकास में कमी नहीं आने देगी सरकार : डॉ....

सरकारी स्कूलों के विकास में कमी नहीं आने देगी सरकार : डॉ. कल्ला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ऊर्जा एवं मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि शैक्षिक उन्नयन के लिये राज्य सरकार के स्कूलों के विकास में कमी नहीं आने देगी। शनिवार को यहां जवाहन विद्यालय में आयोजित भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए डॉ.कल्ला ने राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक निधि कोष से 10 लाख रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे, साथ ही विद्यालय में कॉमर्स विषय खोला जाएगा।

उन्होंने कहा कि जवाहर विद्यालय तक सड़क बनाने का कार्य भी शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बीकानेर में सड़क निर्माण के लिए 7.50 करोड रूपये की राशि मंजूर की गई है। डॉ. कल्ला ने कहा कि विद्यालय में विकास कार्यों के लिए विधायक कोष से 10 लाख रूपये के सहयोग सहित, अतिरिक्त आवश्यक धनराशि डीएमएफटी योजना से दिलाने के लिए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम से कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अन्य विषय खोलने के लिए भी राज्य सरकार स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।

बीकानेर क्राइम : आरोपियों को दबोचने गए पुलिसकर्मी का बनाया बंधक, ऐसे छूटा…

डॉ. कल्ला ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे कड़ी मेहनत करते हुए लक्ष्य प्राप्ति की ओर कदम बढाएं। वे पढाई के साथ-साथ खेलकूद, व्यायाम भी नियमित रूप से करें। विद्यार्थी बेहतर समय प्रबन्धन तथा संतुलित आहार, निद्रा का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आकर बच्चे ज्ञान व संस्कार प्राप्त कर सुयोग्य नागरिक बनते हैं, उनके सर्वांगीण विकास के लिए सजगता से प्रयास किए जाएं।

बीकानेर में ‘खुशियों का सामान’ खरीदने का ठिकाना बना ‘हेरा’

ऊर्जा मंत्री ने विद्यालय के विकास कार्यों के लिए सहयोग देने वाले भामाशाहों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी लोग आगे आकर सहयोग प्रदान करें। डॉ. कल्ला ने इस दौरान भामाशाहों, पूर्व छात्रों का शॉल, साफा, माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। शाला प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि इस अवसर पर 21 भामाशाहों, 100 पूर्व छात्रों तथा 50 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

बीकानेर की रम्मतें : आनन्दित करने का ये जादू आज भी है कायम

इस अवसर पर प्रकाश सामसुखा, पत्रकार प्रकाश पुगलिया, सुमति लाल बांठिया, शिखरचंद डागा, फूलचंद बैद, सुमित कोचर, हजारी मल देवड़ा, दीपक बंसल, राजेन्द्र पुरोहित सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शिक्षक-विद्यार्थी, आमजन उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular