बीकानेर Abhayindia.com गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में अब मरीजों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। अस्पताल में 16 अप्रैल से रात्रि आपातकालीन सुविधा शुरू की जा रही है। इस आशय के आदेश अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मुकेश वाल्मीकि की ओर से आज जारी किए गए हैं। इसके साथ ही अब 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं भी मिल सकेगी। इससे पहले रात आठ बजे तक ही आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है।
आपको बता दें कि गंगाशहर नागरिक परिषद की गंगाशहर इकाई सहित अन्य संगठनों की ओर से इस संबंध में लगातार प्रशासन से मांग की जा रही है। परिषद की ओर से अस्पताल के नवीनीकरण का कार्य भी वर्तमान में चल रहा है। प्रवासियों की यह संस्था साल 2006 से ही इस अस्पताल के नवीनीकरण के काम में जुटी हुई है। यहां आई चिकित्सा, मोबाइल यूनिट, फीजियोथैरेपी, लैब की सुविधा पूर्व में शुरू हो चुकी है। वर्ष 2022 में आचार्य तुलसी आपातकालीन सेवा शुरू कर दी गई। गंगाशहर नागरिक परिषद की गंगाशहर इकाई के चैयरमेन जतन दुग्गड़, कोषाध्यक्ष महेन्द्र चोपड़ा, समाजसेवी संपतलाल दुग्गड़ ने अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं शुरू करने पर प्रशासन का आभार जताया।
अभय इंडिया की खबर का असर : आयुक्त के निर्देश के बाद निगम ने हटाए अवैध होर्डिंग्स