बीकानेर Abhayindia.com सीएम हाउस में एक महीना सावन का अनुष्ठान करने के बाद वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ, अनुष्ठान के विशेषज्ञ पंडित गिरधर महाराज आज अपने नगर गंगाशहर पहुंचे।
इस अवसर पर मगन पाणेचा, शंकर पाणेचा, लीलाधर पाणेचा, अशोक पाणेचा, गोपाल पाणेचा, रामनारायण उपाध्याय ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।इस दौरान बीकानेर की राजनीतिक, सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की गई। बीकानेर में गुर्जर गोड ब्राह्मण समाज के अखिल भारतीय पाणेचा परिषद का भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटन को लेकर भी चर्चा हुई।