Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरकचरे पर हो रही किरकिरी, बिना पुलिस पहुंचे कर्मचारियों को भगाया

कचरे पर हो रही किरकिरी, बिना पुलिस पहुंचे कर्मचारियों को भगाया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। दीपावली से पहले शहर की सफाई व्यवस्था पर बट्टा लग गया है। कचरा डालने को लेकर पिछले तीन दिनों से विरोध चल रहा है। इस जद्दोजहद के चलते शहरभर में जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं। सोमवार को यहां करमीसर रोड पर बजरी की खदानों में कचरा डालने आए कर्मचारियों को क्षेत्र के लोगों ने विरोध जताते हुए भगा दिया। बिना पुलिस बंदोबस्त के मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने जैसे ही ट्रेक्टर ट्रॉली से खदानों में कचरा डालने की कोशिश की तो आसपास के कुछ लोग आकर विरोध करने लगे। इस दरम्यान नौबत हाथा-पाई तक पहुंच गई। आखिरकार कर्मचारी ट्रेक्टर ट्रॉली को मौके पर छोड़ कर भागने को मजबूर हो गए।

इधर, कचरा डालने पर चल रहे विरोध के चलते नगर निगम के भंडार में बड़ी संख्या में ट्रेक्टर ट्रॉलियां और डम्पर खड़े हैं। निगम के अनुसार प्रतिदिन शहरभर से कचरा उठाने के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा वाहन जुटते हैं, लेकिन अब यह काम ठप सा हो गया है। रविवार को पुलिस की मौजूदगी में बजरी की खदानों में कचरा डालने की कार्रवाई करनी पड़ थी। ऐसा सोमवार को नहीं हो पाया, नतीजतन कर्मचारियों को बिना कचरा डाले ही भागना पड़ गया है।

भाजपा पार्षद नरेश जोशी ने कहा है कि कचरा प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन और निगम प्रशासन को ठोस निर्णय करना चाहिए। दीपावली के मौके पर विशेष सफाई व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन वर्तमान हालात में तो सामान्य व्यवस्था भी प्रभावी नहीं हो रही।

राजस्थान का रण : मंत्री के खिलाफ बीकानेर के व्यास लड़ेंगे चुनाव!

राजस्थान का रण : सीएम ने टिकट वितरण को लेकर कही ये बड़ी बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular