








बीकानेर abhayindia.com राष्ट्रीय राजमार्ग 62 श्रीगंगानगर मार्ग पर सोमवार को श्री बालाजी फिटनेस सेन्टर का उद्घाटन जिला परिवहन अधिकारी भारती नयानी के कर कमलों से हुआ। केन्द्र के निदेशक रणधीर विश्नोई ने बताया कि यह जिले का एकमात्र उच्च कोटि का केन्द्र है जिसमें वाहनों की जांच के लिये जर्मनी में निर्मित अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं।
केन्द्र के संचालक ने बताया कि यह केन्द्र बीकानेर एवं खारा के मध्य महालक्ष्मी फिलिंग सेन्टर के पास प्रारम्भ किया गया है। इसमें वाहनों की विभिन्न प्रकार की जांचें न्यूनतम समय में सम्भव हो सकेगी। इस अवसर पर संचालक निर्मल विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई, राजकुमार चौधरी, विजय भादू, दीनदयाल गुप्ता, डॉ. प्रवीण विश्नोई, डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ. इन्द्रा विश्नोई एवं डॉ. अनिला पुरोहित सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
लायंस क्लब उड़ान के श्रीगुरु वंदन कार्यक्रम में गुरुजनों का सम्मान





