Monday, November 25, 2024
Hometrendingगहलोत सरकार को चेतावनी, यदि ये बदलाव कर दिए तो भाजपा करेगी...

गहलोत सरकार को चेतावनी, यदि ये बदलाव कर दिए तो भाजपा करेगी जनआंदोलन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/अजमेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान के पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर (उत्तर) विधायक वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश महापुरुषों पर कांग्रेस के मंत्री द्वारा उठाए गए सवाल कांग्रेस की एक ओछी मानसिकता का परिचायक है। सरकार ने यदि राजस्थान बोर्ड पाठयक्रमों में बदलाव किया तो जन आंदोलन किया जाएगा। देवनानी ने कहा कि कांग्रेस को तो बालिकाओं को वितरित साइकिलों के भगवा रंग से भी ऐतराज हो रहा है वह उसे हरा करने जा रही है।

आपको बता दें कि अजमेर दौरे पर आए प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, दीनदयाल उपाध्याय व वीर सावरकर को लेकर बयानबाजी की थी। इसके जवाब में देवनानी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को एक परमाणु शक्ति बनाया और कारगिल का युद्ध जीता और देश में सड़कों को जाल बिछाया। उनके योगदान को देखते हुए वाजपेयी को भारत रत्न से नवाजा गया था। पं. दीनदयाल उपाध्याय जो कि राजनीतिक दल के संस्थापक नहीं रहे हैं, बल्कि एक महान चितंक व दाशर्निक व्यक्तित्व के धनी थे। उनकी सादगी व विचारों को देश ने सराहना की गई।

पूर्व मंत्री देवनानी ने महापुरुषों के पाठ्यक्रमों को जोडऩे के सवालों पर कहा कि सुभाष चन्द्र बोस, वीर सावरकर, अम्बेडकर, हेमू कालानी व महाराजा सूरजमल सहित 200 वीर वीरांगनाओं को जोड़ा है, कांग्रेस यह बताए कि इनमें कौनसे महापुरुषों का देश के प्रति योगदान नहीं है। उन्होंने शिक्षा मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी से बाज आना चाहिए। उन्हें चाहिए कि वे शिक्षा की ओर ध्यान दें, इस पर राजनीति न करें तो अच्छा रहेगा। देवनानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार बार-बार यह कह रही है कि पाठ्यक्रम की समीक्षा करेंगे, जबकि कांग्रेस को महाराणा प्रताप को देशभक्त कहने में आज भी संकोच महसूस हो रहा है।

निगम के बाद कलक्टर कुमार ने अब ली यूआईटी की खबर….

निगम के बाद कलक्टर कुमार ने अब ली यूआईटी की खबर….

सर्किल पर अतिक्रमण देख कर गर्माया कलक्टर का मिजाज, कहा- अभियान चलाकर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular