





सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने और जिले में ओबीसी की अनदेखी करने से नाराज दिग्गज नेता गोपाल गहलोत ने बागी तेवर दिखाते हुए सोमवार को बीकानेर शहर की दोनों सीटों बीकानेर पूर्व तथा बीकानेर पश्चिम से नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। इसके बाद उन्होंने ‘अभय इंडिया’ से विशेष बातचीत में कहा कि पार्टियां टिकटें बेच रही हैं, आमजन और संगठन के लिए काम करने वालों की कोई कद्र नहीं हो रही।
उन्होंने बी. डी. कल्ला और गोपाल जोशी को निशाने पर लेते हुए साफ कहा कि हमने साला-बहनोई हटाओ, बीकानेर बचाओ अभियान शुरू कर दिया है। ये मूल ओबीसी की कोई राजनीतिक हैसियत ही नहीं समझते। हमें सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करते हैं। गहलोत ने कहा कि ये क्या बता हो गई कि, हमारे वोटों पर राज ही तुम करोगे और लात ही हमें ही मारोगे। हमने 35 दिनों तक आंदोंलन चलाया, मांगें मनवा कर ही माने और उधर, गोपालजी होटल में बैठे हैं, राजकुमारी लंदन में बैठी है, कल्लाजी कहीं और बैठे हैं।
पश्चिम से यशपाल डाला और पूर्व में आलू बना डाला
गहलोत ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत के दो बार टिकट काटकर बेटिकट करने के मामले में कहा कि पश्चिम से डाला सोना (यशपाल गहलोत) डाला और पूर्व में आलू बनाकर छोड़ दिया। गहलोत ने बीकानेर पूर्व से घोषित कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए जमकर हमला बोला। उन्होंने साफतौर पर कहा कि षड्यंत्रपूर्वक मेरा टिकट कटवाया गया है, लेकिन टिकट खरीद कर लाने वालों को बीकानेर की जनता इस बार मजा चखा देखी। गहलोत ने कहा कि मैंने हमेशा आमजन के मुद्दों को लेकर फील्ड में मेहनत की है, इसलिए मुझे विश्वास है कि मुझे जनता बीकानेर पूर्व और पश्चिम दोनों सीटों से आशीर्वाद देगी।





