जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से 25 और 26 फरवरी को विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष) सीधी भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था एवं यातायात के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए जयपुर शहर में 4 अस्थाई बस स्टैंड बनाये गए हैं।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर रोडवेज बस स्टेण्ड, टोंक रोड़ स्थित तारों की कूंट, अजमेर रोड स्थित बदरवास नारायण विहार तिराहा, सीकर रोड स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम पर अस्थाई बस स्टेंड बनाए गए हैं।
पुलिस आयुक्तालय को अस्थाई बस स्टेण्ड्स पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था, जयपुर विकास प्राधिकरण को जरूरी प्रबंध करने के लिए निर्देशित किया गया है। तो वहीं, शहर के चारों अस्थाई बस स्टेंड पर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम, उप पंजीयक एवं नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी भी अस्थाई बस स्टेण्ड्स पर लगाई गई है।